Hospital Viral Video: साल 2009 में एक फिल्म आई थी 3 ईडियट्स. यह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक फिल्म है. इस फिल्म ने उस वक्त के सभी रिकॉर्ड लगभग ध्वस्त कर दिए थे. इस फिल्म में कई यादगार सीन भी थे. एक सीन था जिसमें रेंचो यानी आमिर खान राजू रस्तोगी यानी शरमन जोशी के किरदार के पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले जाते हैं. यह सीन काफी शानदार था. ऐसा ही सीन एक असल जिंदगी में हुआ है. जहां एक शख्स बाइक पर एक बुजुर्ग को इमरजेंसी वार्ड में ले गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


बाइक घुसा दी इमरजेंसी वार्ड में


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक बाइक पर अस्पताल के अंदर  दाखिल होता हुआ दिखाई देता है. उसके पीछे एक बुजुर्ग बेहोश अवस्था में बैठे हुए हैं. उन्हें लोग बाइक से उतार रहे होते हैं. अमूमन ऐसी अवस्था में कोई जब अस्पताल आता है तो उसे  स्ट्रेचर पर लाया जाता है. लेकिन यहां शख्स ने स्ट्रेचर का वेट नहीं किया. वह सीधा बाइक लेकर ही इमरजेंसी वार्ड में घुस गया. वीडियो मध्य प्रदेश के सतना जिले का बताया जा रहा है. और बाइक चला रहा युवक अस्पताल का ही आउटसोर्स कर्मचारी बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं तारीफें


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को ढाई हजार करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इसमे गलत क्या है..रूल जाए भाड़ में जान सबसे पहले होती है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' भाई ऐसा पोता मिलना सबको नसीब नहीं होता.' एक अन्य यूजर ने लिखा है ' आपातकालीन सुविधाओं की कमी के चलते लोगों यह करने पर मजबूर होते हैं.'


यह भी पढ़ें: लोकल टूरिस्ट गाइड ने टूटी फूटी अंग्रेजी में विदेशियों को समझाई बात, लोग बोले - कॉन्फिडेंस की तारीफ करनी पड़ेगी