Man remarried his wife: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने 100वें जन्मदिन (100th birthday) पर अपनी 90 वर्षीय पत्नी से दोबारा शादी की है. इस अनोखे तरीके से जन्मदिन मनाने का प्लान बुजुर्ग व्यक्ति के नाती-पोतों ने बनाया था. शादी के लिए बुजुर्ग कपल के पूरे परिवार ने तैयारी की, दोनों को बकायदा दूल्हा- दुल्हन की तरह सजाया गया. बारात निकाली गई और जयमाला भी कराई गई. शादी के कार्यक्रम (Marriage Function) को परिवार ने भव्य तरीके से संपन्न कराया. शादी की रस्मों के बाद रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया. इस शादी में परिवार के लोगों के साथ गांव के पड़ोसियों को भी शामिल किया गया.
बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के निवासी विश्वनाथ सरकार (Biswanath Sarkar) ने बुधवार को अपनी पत्नी सुरोधवानी (Surodhvani) से दोबारा शादी रचाई है. बुजुर्ग कपल की बहू गीता सरकार ने इस अनोखी शादी के विचार को सबसे पहले परिवार के सामने रखा था. उनका कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ देखा था, जिसके बाद उनके मन में यह विचार आया. उन्होंने इस आइडिया को परिवार के बीच रखा और सबका साथ मिलने के बाद शादी का भव्य कार्यक्रम कराया.
जानकारी के मुताबिक इस कपल की शादी 1953 में हुई थी. 69 साल बाद विश्वनाथ सरकार के 100वें जन्मदिन पर कपल के बच्चों, पोते-पोतियां और परपोते ने एक बार फिर शादी कराने की योजना बनाई. इस योजना के लिए अन्य राज्यों में रहना वाला पूरा परिवार एक साथ गांव आया. बुजुर्ग कपल के पोतों में से एक पिंटो मोंडोल ने बताया- "दुल्हन दूल्हे के परिवार में आती है. हमने उसी के अनुसार योजना बनाई थी. हमारे दादा-दादी जियागंज के बेनियापुकुर गांव में रहते हैं लेकिन हमारा पुश्तैनी घर बामुनिया गांव में है, जो वहां से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है. हम लोग दादी को दो दिन पहले वहां ले गए थे."
शादी की रस्मों को निभाते हुए विश्वनाथ सरकार बुधवार को अपनी दुल्हन को घर लाने के लिए बामुनिया पहुंचे. घोड़ागाड़ी पर सवार विश्वनाथ जैसे ही बारात लेकर घर के पास पहुंचे भव्य आतिशबाजी की गई. घर पहुंचकर दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को नोटों से बनी माला पहनाई. इसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया. जिसमें परिवार सहित पड़ोसी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:
Watch: छोटे से बच्चे ने हाथों की ताकत से उठा दिया ट्रैक्टर, दिमाग चकरा देगा वीडियो