Viral Video: मगरमच्छ के सिर पर कपड़ा डालकर पकड़ना पड़ा भारी, वीडियो में देखिए कैसे बचा शख्स
Viral Video: इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ के सिर पर डालकर उसे पकड़ने की कोशिश करता है. इसी दौरान मगरमच्छ ने इतना तेज हमला किया कि बहुत मुश्किल से उस शख्स की जान बची.
Viral Video: कई बार जानवरों का रेस्क्यू करने दौरान गलती हो जाती है, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. अक्सर इस तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई मौकों पर देखा गया है कि किसी क्षेत्र में जानवरों के होने की सूचना मिलती है जिसके बाद उसे रेस्क्यू करने के लिए एक्सपर्ट आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेस्क्यू के दौरान हादसा होने से बचाता है. इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश करता है और उसके बाद जो हुआ वो देखकर आप दंग रह जाएंगे.
मगरमच्छ के हमले का वायरल वीडियो
इस वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश करता है. इसके लिए वो पहले एक कपड़ा मगरमच्छ के सिर पर डाल देता है और फिर धीरे-धीरे उसकी तरफ आगे बढ़ता है. मगरमच्छ के नजदीक जाकर वह शख्स जैसे ही दोनों हाथों से उसे जोर से पकड़ता वैसे ही मगरमच्छ उसपर हमला कर देता है. मगरमच्छ का हमला इतना तेज होता है कि उस शख्स को दोनों हाथ मगरमच्छ के मुंह में चला जाता है. किसी तरह वो शख्स खुद को मगरमच्छ के चंगुल से आजाद होता है, लेकिन इसके बावजूद मगरमच्छ उस पर फिर हमला करना चाहता है. इसके बाद वह शख्स वहां से निकल चला जाता है.
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) June 22, 2023
शख्स ने मुश्किल से खुद को बचाया
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ किसी खेत के खुली जगह पर पड़ा होता है. इस वीडियो में एक और शख्स नजर आ रहा है जो पहले तो पहले शख्स को इशारा करके बता रहा था कि कैसे उस मगरमच्छ को पकड़ना है. बाद में जब मगरमच्छ उस शख्स पर हमला कर देता है तो दूसरा शख्स पहले शख्स को वहां से आ जाने का इशारा करता नजर आता है. यह वीडियो काफी डरावना भी है क्योंकि मगरमच्छ ने इतने गुस्से में हमला किया था जिससे बचना मुश्किल था.
ये भी पढ़ें: Emmanuel Macron: सिर्फ 17 सेकंड में पूरी बोतल बीयर गटक गए फ्रांस के राष्ट्रपति, Video Viral होने पर हो गए ट्रोल