Video: उफनती नदी में डूब रहे बछड़े को बचाने के लिए शख्स ने लगा दी जान की बाजी, लोग बोले- 'इंसानियत जिंदा है'
Calf Viral Video: यह वीडियो ये मैसेज देता है कि दुनिया में अभी इंसानियत खत्म नहीं हुई है. वायरल वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद आपकी सांस अटक जाएगी.

Man Rescue Calf Viral Video: लोग अक्सर एक दूसरे को मुश्किल में देखकर मदद करते हैं. कुछ लोग जानवरों के प्रति भी इतनी ही हमदर्दी रखते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिए ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. यह वीडियो ये मैसेज देता है कि दुनिया में अभी इंसानियत खत्म नहीं हुई है. वायरल वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद आपकी सांस अटक जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदमी उफनती नदी में डूबते बछड़े को जान पर खेलकर बाहर निकाल लेता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर रौनक सिंह (@raunaksingh1170)नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बछड़ा समुद्र में गिर गया और डूबने वाला था. तभी श्याम नाम का एक आदमी उसे बचाने के लिए आया. वो बिना किसी डर के नदी में कूद गया. बहुत देर बाद उसे जैसे-तैसे बछड़े को बाहर निकाल लिया.' ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में जानें क्या है खास
वीडियो में आगे दिख रहा है कि शख्स थोड़ी देर नदी के किनारे खड़ा रहता है. तभी अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वो नदी में गिरकर डूबने लगता है. इसी बीच एक और शख्स की नजर उस पर पड़ती है. वो बिना देर किए नदी में गिरे बछड़े को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ता है. बहुत देर तक कोशिश करने के बाद व्यक्ति बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लेता है. लेकिन इस काम के लिए उसे एक अन्य साथी की सहायता लेते हुए भी देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: लड़की ने पार्किंग में खड़ी Bikes पर चढ़ा दी कार, लोग बोले- 'अरे दीदी थोड़ा ध्यान से...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

