Amazing Viral Video: आए दिन हम अपने आस पड़ोस में रहने वाले जानवरों को कुछ अतंरगी करते देखते रहते हैं. हमारे आस-पास रहने वाले इन जानवरों कुत्तों से लेकर बिल्लियों को कई बार कुछ मुश्किलों में फंसते देखा जाता है. जिन्हें अक्सर कुछ भले लोग बचाते और उनका रेस्क्यू करते देखे जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स बिल्ली का रेस्कयू करते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रही इस वीडियो को ट्विटर पर 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में एक बिल्ली को घर के खिड़की की रेलिंग में फंसा हुआ देखा जा सकता है. जिससे वह काफी बूरी तरह से घायल भी हो जाती है. इसके चलते वह असहनीय दर्द के कारण मदद को चिल्लाती नजर आ रही है.






बिल्ली की फंसी गर्दन


इसी दौरान उसकी चीख पुकार को सुन कर एक शख्स उसकी मदद को आगे आता है और एक चप्पल की मदद के बिल्ली की गर्दन को लोहे के रॉड से दूर रखते हुए एक इलेक्ट्रिक कटर के माध्यम से उसे काट देता है. इसके बाद बिल्ली को आराम ने निकाल कर उसका रेस्क्यू किया जाता है. जिसके बाद बिल्ली की छिल चुकी गर्दन पर दवा भी लगाते देखा जा सकता है.


यूजर्स को भाया वीडियो


वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने कैप्शन में लिखा 'इंसानियत जिंदा है'. जिसके बाद यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 34 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बचाने वालों को तमाम दुआएं और सलाम.'


यह भी पढ़ेंः Video: सोशल मीडिया पर छाई 'बीटेक पानीपुरी वाली', बुलेट पर लगाती हैं स्टॉल