हिरण की शख्स ने बचाई जान, तो थैंक्यू बोलने घर जा पहुंचा हिरणों का झुंड...दिल जीत रहा Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को कटीले तारों में फंसे हिरण की जान बचाते हुए दिखाया है और दूसरी ज्वॉइन क्लिप में हिरणों के समूह को उसके घर पर खड़े दिखाया गया है.
Trending Animal Rescue Video: जंगली जानवरों की अपनी एक दुनिया होती है और वो इंसानों से अलग-थलक ही अपना जीवन बिताना पसंद करते हैं. हालांकि, कुछ इंसान इन जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर होते हैं और इनके मध्य ही अपनी लाइफ गुजार देते हैं. ऐसे में जानवर भी इन इंसानों के प्रति अलग स्नेह रखते हैं और इनके प्रति वफादार भी होते हैं. सोशल मीडिया पर इंसानों और जानवरों के बीच की दोस्ती को दिखाने वाले ऐसे तमाम वीडियो मौजूद हैं, जिसे देख कभी-कभी हैरानी भी होती है.
सोशल मीडिया जानवरों से जुड़े रोचक और दिलचस्प वीडियो (Animal Video) के साथ ही साथ कुछ बेहद हैरतअंगेज वीडियो भी मौजूद है. वही कुछ वीडियो में जानवरों की ऐसी हरकतें कैप्चर की जाती है जो किसी का भी दिल छू लेती हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक खास वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देख आप हैरान भी रह जायेंगे. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने हिरण की जान बचाई तो वह अपने झुंड के साथ उस शख्स के घर पहुंच जाता है, उसका धन्यवाद करने के लिए. यकीन नहीं आ रहा तो ये वीडियो देखकर आप तसल्ली कर सकते हैं.
ये रहा वीडियो:
Kendisini kurtaran adama, arkadaşlarıyla birlikte teşekkür etmeye gelen geyik. pic.twitter.com/ZhO3rmhgzJ
— Belgesel Zamanı (@BelgeselZamani) March 24, 2023
हिरण ने ऐसे किया शख्स का शुक्रिया
वायरल हो रही 15 सेकंड के इस वीडियो में दो क्लिप्स शामिल है. पहली क्लिप में कटीलों तारों में एक हिरण को बुरी तरह फंसा हुआ दिखाया गया है, जिसे एक शख्स काफी मशक्कत करके बचाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है और वो ऐसा करने में कामयाब भी हो जाता है. अगली दिल छू लेने वाली क्लिप में इस हिरण को अपने झुंड के साथ इस शख्स के घर पर खड़े हुए दिखाया गया है, जो शख्स के मुताबिक इसका शुक्रिया करने पहुंचे हुए थे. जानवरों की इस दिल जीत लेने वाली भावना ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल पसीज दिया है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कैफे के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखे युवा