Canada Trending: इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि पुस्ताकालय (Library) से कोई भी किताब लेने के बाद उसे निर्धारित तारीख में वापस करना होता है. कभी-कभी कुछ दिनों की देरी भी हो जाती है, लेकिन क्या आपने सुना है किसी को 51 साल (51 Years) बाद लाइब्रेरी की किताब (Book) वापस लौटाते. जी हां, ऐसा ही एक मामला कनाडा (Canada) के वैंकूवर (vancouver) से सामने आया है. 


वैंकूवर के सार्वजनिक पुस्तकालय (Public Library) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर कहा गया है कि हाल ही में 51 साल बाद एक किताब को ठीक उसी स्थिति में लौटाया गया, जैसे वो यहां से ले जाई गई थी. जिसके अंदर एक दिल जीत लेने वाला नोट भी मिला.






माफीनामे में क्या लिखा है?


बुक के अंदर जो नोट मिला वो एक माफीनामा था. उसमें कहा गया, 'आपके पुस्तकालय से, बहुत खेद है कि थोड़ी देर हो गई. '51 साल' लेकिन अच्छी स्थिति में. धन्यवाद.' वैंकूवर पब्लिक लाइब्रेरी (Vancouver Public Library of South Hill) द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, 'द टेलिस्कोप' (The Telescope) नाम की किताब हैरी एडवर्ड नील (Harry Edward Neil) ने लिखी है. पुस्तक के अंदर एक कार्ड पर लिखी अंतिम निर्धारित तिथि 20 अप्रैल, 1971 है.


सोशल मीडिया यूजर्स हुए हैरान


पुस्तकालय द्वारा 7 जून को पुस्तक की तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रसीद के ऊपर की मोहर बताती है कि उस समय 5 प्रतिशत का जुर्माना लागू था. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को 7 जून को शेयर किया गया और अभी तक 596 लाइक्स मिल चुके हैं. नेटिजन्स इस घटना से हैरान हैं और उन्होंने मजेदार कमेंट्स किए हैं.


ये भी पढे़ं- Video: गर्मी में ठंडी का एहसास! फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बच्चों पर किया ठंडे पानी का छिड़काव


ये भी पढे़ं- Optical Illusion Photo: खुद को समझते हैं जीनियस, तो बताइये इन बिंदुओं में छिपी है किसकी तस्वीर?