Trending News: सोशल मीडिया पर कब कौन सी खबर वायरल हो जाएगी, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब एक शख्स ने 46 साल बाद एक किताब को लाइब्रेरी को वापस किया. इसकी जानकारी सामने आते ही यह खबर चर्चा का विषय बन गई है और लाइब्रेरी की ओर से शेयर की गई किताब की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.


दरअसल यह वाक्या अमेरिका के ओक्लाहोमा में घटित हुआ है, जहां एक शख्स ने नियत तारीख से 46 साल बाद एक किताब को लाइब्रेरी को लौटाया है. जिसकी जानकारी सेंट्रल लाइब्रेरी ने एक पोस्ट के जरिए दी है. सेंट्रल लाइब्रेरी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए किताब और उस टोकन की तस्वीर को शेयर किया है. जिसमें सितंबर 1976 लिखा देखा जा रहा है.



अमेरिका के ओक्लाहोमा की ओवासो लाइब्रेरी ने एनी एनी नामक पुस्तक की एक तस्वीर शेयर करते हुए, शख्स को धन्यवाद दिया है कि उसने 4 दशकों के बाद कम से कम किताब को वापस लौटा दिया है. ओवासो लाइब्रेरी ने किताब के पीछे उस कार्ड की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें किसाब को वापस करने की नियत तारीख 8 सितंबर 1976 को लिखा हुआ था.


जाहिर है कि कोई शख्स इस किताब को वापस करना भूल गया होगा और लंबे समय तक इसे नहीं लौटाने के बाद वह इसके फाइन को भरने की टेंशन के कारण इसे 46 सालों तक अपने पास रखे हुए था. फिलहाल लाइब्रेरी ने जानकारी दी है कि इस तरह के कोई भी ग्राहक उनकी किताबों को वापस लौटा सकते हैं, क्योंकि उनकी ओर से ऐसा कोई भी फाइन नहीं लगाया जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: टाइगर सूट पहनकर एवरेस्ट मैराथन में दौड़ा 59 साल का फोटोग्राफर, वीडियो देखें


Watch: कई महीने बाद मिले बिछड़े Cousins, उनके इमोशन देख आप भी कहेंगे So Sweet