Viral Video: बीते कुछ दिनों से सड़कों पर बाइक चलाने के दौरान स्टंट करते हुए कई वीडियो वायरल हुए हैं. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कपल के द्वारा बाइक पर बैठकर स्टंट करने के कई वीडियो सामने आए हैं. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में एक किसान बाइक की पूरी सीट पर गाय का चारा लादकर बिल्कुल पीछे बैठकर ड्राइविंग कर रहा है. गांवों से इस तरह के वीडियो पहले भी वायरल हुए हैं, जिसमें बाइक पर इस तरह से चारे लादकर ले जाते हुए देखा गया था.


पूरी बाइक पर घास रखकर ड्राइविंग कर रहा शख्स


वायरल हो रहा यह वीडियो किसी गांव का नजर आ रहा है, जहां एक किसान बेझिझक एक बाइक पर ढेर सारे घास रखकर ड्राइविंग कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस किसान के ड्राइविंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक किसान बाइक की टंकी और पूरी सीट पर घास रखकर खुद किसी तरह पीछे बैठकर ड्राइविंग कर रहा है. इस वीडियो में बाइक का थोड़ा पिछला हिस्सा और वाइजर ही नजर आ रहा है. ड्राइवर बिना किसी टेंशन के आराम से मुस्कुराते हुए बाइक चला रहा होता है.






यूजर्स कर रहे फनी कमेंट


इस वीडियो को अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा होता है जैसे वह शख्स बाइक पर बैठकर योग कर रहा हो. एक यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया 'मैं उस योगा स्क्वैटिंग पोजीशन से अधिक प्रभावित हूं'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भाई ऐसा वीडियो मत डालो... ट्रैफिक पुलिस ने देखेगी तो गरीब पर केस कर देगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'भाई मंगल ग्रह पर नासा के मानव मिशन के पायलट हैं'.


ये भी पढें:    Video: बाबर आजम ने फैंस के लिए उतार दी टी-शर्ट, अंदर जो पहना था उसे लोगों ने समझ लिया 'स्पोर्ट्स ब्रा', हो गए ट्रोल