Amazing Viral Video: दुनियाभर में आए दिन बड़ी तादाद में लोग लापरवाही के कारण होने वाले हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर सड़क और रेलवे ट्रैक पर सावधानी नहीं बरतने वालों को हादसे का शिकार होते देखा गया है. फिलहाल कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो चमत्कारी ढंग से इन हादसों में बच जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को रेलवे ट्रैक पर अपनी जान को जोखिम में डालते देखा जा रहा है. वहीं उसकी एक छोटी से गलती उसकी जान पर भारी पड़ सकती थी. फिलहाल इस वीडियो में रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान को उस शख्स की जान बचाते देखा जा सकता है.
जूते के लिए जोखिम में डाली जान
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म पर आते देखा जा रहा है. इसी दौरान उसका जूता उतर जाता है. जिसे उठाने के लिए शख्स पीछे मुड़ जाता है. यूजर्स यह देख हैरान हो गए हैं कि एक जूता उठाने के लिए शख्स अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है.
आरपीएफ जवान ने बचाई जान
शख्स को ऐसा करते और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आता देख रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान तेजी से उसकी तरफ आता है और उसे जल्दी से उसके पास आने को कहता है. जैसे ही शख्स उसके पास पहुंचता है तो आरपीएप जवान उस शख्स को खींच कर ट्रेन के आने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर खींच लेता है. इन सब से आरपीएफ जवान को काफी गुस्सा आता है और अंत में वह उस शख्स को इस गलती के लिए मारते भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: ऐसा बंदर जो मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर कुत्तों पर जानलेवा हमला कर रहा है