King Cobra Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई डरावने वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को विशालकाय कोबरा सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. जिस दौरान कोबरा को पलटवार करते देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. यहीं कारण है कि इस वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को गोवा का बताया जा रहा है. जहां अचानक ही एक पहाड़ी के पास कोबरा सांप निकल आता है. जिसे देख वहां घूमने आए पर्यटकों में हलचतल मच जाती है. जिसके बाद किंग कोबरा की सूचना मिलने पर एक रेस्क्यू टीम वहां पहुंचती है और फिर झाड़ियों के पीछे छिपे किंग कोबरा को बाहर निकालने का काम शुरू हो जाता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
किंग कोबरा का रेस्क्यू कर रहा शख्स
वीडियो में हम एक शख्स को सफेद रंग की टीशर्ट पहने झाड़ियों के पीछे छिपे एक किंग कोबरा सांप को पकड़कर खुली जगह पर लाते देखते हैं. इस दौरान तकरीबन 15 से 16 फीट लंबे किंग कोबरा को देख पर्यटकों के साथ ही यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस दौरान किंग कोबरा को पलटवार करते देखा जा सकता है. जिससे बचने के लिए रेस्क्यू कर रहा शख्स फूर्ती से सांप को खुद से दूर करता है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वायरल हो रहे वीडियो में हम शख्स को बड़ी ही सावधानी के साथ सांप को एक थैले में रखते देख सकते हैं. फिलहाल किंग कोबरा के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को दंग कर रहा है. जिसे ट्विटर पर @AshTheWiz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने हैरानी भरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः लड़की ने की शेरनी और भालू के साथ सेल्फी लेने की कोशिश, अचानक हुए हमले से मची चीख पुकार