Video: भागो भागो यमराज आया...शख्स ने की भैंस की सवारी तो यूजर्स ने ले लिए मजे
Viral Video: एक शख्स भैंस के ऊपर बैठ कर उससे पूरे शहर की सवारी कर रहा है. जब आसपास के लोग उसे भैंस की सवारी करते हुए देखते हैं तो वो भी हैरान रह जाते हैं.
![Video: भागो भागो यमराज आया...शख्स ने की भैंस की सवारी तो यूजर्स ने ले लिए मजे man rode a buffalo people called him Yamraj video viral on social media Video: भागो भागो यमराज आया...शख्स ने की भैंस की सवारी तो यूजर्स ने ले लिए मजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/cdaef84c3d8ff8fbfd30069990d4248c1714978263234855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ अजीब सा वायरल होता ही रहता है. कई बार मारपीट झगड़े के वीडियो तो कई बार मियां बीवी के कलेश के वीडियो. कुछ आपको हंसाते हैं तो कुछ आपको हैरानी में डाल देते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अलग-अलग तरह की तरकीबें आजमाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स भैंस की सवारी कर रहा है.
आपने घुड़सवारी करते हुए कई लोगों को देखा होगा, ऊंट और हाथी की सवारी भी कई लोग करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को भैंस की सवारी करते हुए देखा? अगर नहीं देखा तो आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाएंगे जो भैंस की सवारी कर रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भैंस के ऊपर बैठ कर उससे पूरे शहर की सवारी कर रहा है. जब आसपास के लोग उसे भैंस की सवारी करते हुए देखते हैं तो वो भी हैरान रह जाते हैं. और शख्स का वीडियो बनाने लगते हैं. शख्स भैंस के ऊपर किसी घोड़े की तरह ही सवारी कर रहा है, जिसमें भैंस घोड़े की तरह स्पीड में दौड़ती हुई नजर आ रही है.
देखें वीडियो
India is not for beginners 💀😂pic.twitter.com/ikXmnxPWzY
— CRICKET FACTS (@cricketfacts08) May 5, 2024
वीडियो को CRICKET FACTS नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 73 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो यमराज की तरह भैंस की सवारी कर रहा है. एक और यूजर ने लिखा...भागो भागो यमराज आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई तुझे मरने से डर नहीं लगता क्या.
यह भी पढ़ें: फर्राटेदार हिंदी और बांग्ला बोलते कोरियन हुए वायरल, लोग बोले- 'इनका आधार कार्ड बनवाओ'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)