Viral: शख्स ने हाथ से घुमाया टायर और चालू कर दिया ट्रक, देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ू शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप शख्स को हाथ से टायर घुमाकर ट्रक स्टार्ट करते हुए देख सकते हैं.
Shocking Video: हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है. हर गली-मोहल्ले में आपको जुगाड़ू लोगों की अच्छी-खासी तादाद देखने को मिल जाएगी. कोई भी काम अगर शॉर्टकट (Shortcut) तरीके से करना हो तो इसमें हमारे देश के लोग माहिर है.
आपने अभी तक लोगों को कार (Car) या बाइक (Bike) को धक्का मारकर चालू करते देखा होगा. कुछ लोग बाइक के टायर को घुमाकर भी स्टार्ट कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को टायर घुमाकर ट्रक स्टार्ट (Truck Start By Rotating Tire) करते देखा है. वो भी बिल्कुल जनरेटर की तरह.
View this post on Instagram
हमें मालूम है कि आप यही सोच रहे होंगे कि भारी भरकम ट्रक को आखिर टायर घुमाकर कैसे स्टार्ट किया जा सकता है. हालांकि, एक वायरल वीडियो में शख्स ऐसा ही कुछ करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो में आप शख्स को बंद ट्रक को चालू करते देखेंगे.
जनरेटर की तरह चालू किया ट्रक
आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये शख्स टायर को पहले कपड़े से बांधता है और उसके बाद उसे हैंडल की तरह इस्तेमाल करता है. शख्स हाथ से टायर को घुमाता है और देखते ही देखते ट्रक चालू हो जाता है. इस जुगाड़ू व्यक्ति को हर कोई सलाम कर रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर feliix_xd7 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 1 मिलियन से अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Trending: एक या दो नहीं, चार चलती गाड़ियों के ऊपर से शख्स ने मारी बैकफ्लिप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
ये भी पढ़ें- Shocking: यहां होता है दो नदियों का अद्भुत संगम, पानी में दिखता है जमीन-आसमान का फर्क