Trending Funny Video: इंटरनेट पर अपलोड किए गए हजारों वीडियो में, रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली ऐसी घटनाएं कैद होती हैं जिन्हें देखकर हंस-हंस कर आंखों से पानी निकलने लगता है. ऐसा ही एक और वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी घास के मैदान (ground) में तेज़ी से भाग रहा होता है क्योंकि उसके पीछे कुछ मवेशी भी बाहर हुए नजर आते हैं जो उस आदमी का पीछा कर रहे होते हैं. उनसे बचने के चक्कर में आदमी वहीं पानी के एक पौंड में गिर जाता है. जिसके बाद ही ये मवेशी इसका पीछा करना बंद करते हैं.


वीडियो देखें:







वायरल हुई ये मजेदार क्लिप


वीडियो आपने देखा कि कैसे ये मवेशी (cattle) इस आदमी का पीछा करते रहते हैं जब तक ये फिसलकर तालाब (Pond) में नहीं गिर जाता है. प्रफुल्लित करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. छोटी सी इस मजेदार क्लिप (Funny Clip) को वायरलहोग द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया और अब तक इस क्लिप को लगभग 42 हजार बार देखा जा चुका है. हजारों लाइक्स और शेयर के साथ ये वीडियो ऑनलाइन जोरों से ट्रेंड कर रहा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: रिसॉर्ट में स्विमिंग करने जा रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख यूजर्स की छूटी हंसी


Watch: जींस पहने चिम्पांजी ने अलग-अलग पोज में खिंचवाई महिला के साथ फोटो, फिर गले लगाकर कर दिया ये काम