सोशल मीडिया पर डांस के तो कई वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कई अच्छे डांसर होते हैं तो कुछ बेहद फनी होते हैं. लेकिन कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है. दुनिया में तेजस्वी लोगों की कमी नहीं है. उन्हीं तेजस्वी लोगों में से एक का वीडियो सामने आया है. नागिन डांस का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली की रह जाएंगी और बार-बार इस डांस वीडियो को देखने का मन करेगा.


एक सपेरा बीन बजाते हुए आता है उसकी बीन की धुन पर शख्स नाचना शुरू कर देता है .टीवी सीरियल्स और फिल्मों को देख कर आपको भी पता चल ही गया होगा कि सपेरा बीन तब बजाता है जब वह सांप को अपने काबू में करना चाहता हो. लेकिन अब ये बीन लोगों को काबू करने लग जाएंगे ऐसा तो किसी ने नहीं सोचा था. दरअसल, एक शख्स मस्ती करते हुए सपेरे के बीन की धुन पर नाचना शुरू कर देता है.






दुकान से एक शख्स नागिन डांस करता हुआ बाहर आता है और सपेरे को डसने की एक्टिंग करता है. शख्स की इस हरकत को देख सपेरा भी वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगो इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. यूजर के कमेंट भी आ रहे हैं. यूजर ने लिखा, ‘ आईला! ये तो इच्छाधारी नाग निकला!


ये भी पढ़ें –


कौवे ने बचाई सड़क पार कर रहे चूहे की जान, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे


अमेरिकी स्कूल के स्विमिंग पूल में पहुंचा मगरमच्छ, शेरिफ डिपार्टमेंट ने किया रेस्क्यू