Azadi Ka Amrit Mahotsav: 15 अगस्त, 2022 को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मनाएगा. हमारे देश को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे. भारत सरकार (Indian Government) ने इस पल को खास बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है. इसके तहत देशभर में जगह-जगह तिरंगा रैली (Tiranga Rally) का आयोजन हो रहा है.
आपको बता दें कि लोगों को तिरंगे के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसी रैलियों का आयोजन हो रहा है. इसी बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देखकर हर भारतीय भावुक हो जाएगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
बुजुर्ग ने किया तिरंगा रैली को सलाम
चलिए आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इस वीडियो में आप एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखेंगे, जो सड़क से गुजर रही तिरंगा रैली को देखकर सलाम कर रहा है. इस बुजुर्ग व्यक्ति के हाथों में तिरंगा नहीं है, लेकिन इसने तिरंगे को सलाम कर सच्ची देशभक्ति की मिसाल पेश की है.
वायरल हुआ वीडियो
महज तिरंगे को फहरा देने वाले ही देशभक्त नहीं होते, बल्कि हर वक्त जो तिरंगे का सम्मान करते हैं, वो असल देशभक्त होते हैं. इस वीडियो को Y. S. Rajasekhara Reddy ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'असली' देशभक्ति. 12 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.73 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: चंडीगढ़ में बना विश्व रिकॉर्ड, 7500 छात्रों ने बनाया Human Flag, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Video: 'प्रकृति की गोद' में ली कुत्ते और बिल्ली ने आराम की नींद, एक बार जरूर देखें ये प्यारा वीडियो