देश और दुनिया में हुनर की कोई कमी नहीं है. लोग सोशल मीडिया पर अपने हुनर का प्रदर्शन करते रहते हैं. हाल ही में एक शख्स ने 5 भाषाओं में गाने के अपने हुनर को लोगों के सामने रखा है. युवक ने पुष्पा फिल्म के 'श्रीवल्ली' गाने को 5 अलग-अलग भाषाओं में गाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वीडियो में खास बात ये भी है कि शख्स ने गाने को एक ही फ्लो में गाया है. सोशल मीडिया यूजर्स युवक का गाना सुनकर उसके हुनर के फैन हो गए. कमेंट सेक्शन में लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सबसे पहले तेलगू भाषा में गाने की दो लाइनों को गाता है फिर वहां से सीधा तमिल भाषा पर सिफ्ट हो जाता है. इसके बाद हिंदी में गाने को गाता नजर आता है. हिंदी के बाद शख्स मलयालम भाषा को पकड़ता है और अंत में कन्नड़ भाषा में गाने को खत्म करता है. शख्स जिस फ्लो में गाने को गाता है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. आप भी सुने श्रीवल्ली गाने के 5 भाषाओं के इस शानदार वर्जन को.


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है- '#PushpaTheRise फ़िल्म का #Srivalli गीत, 5 अलग-अलग भाषाओं में.... हुनरमंद गायक द्वारा गज़ब की कलात्मक प्रस्तुति.... ज़रूर सुनें.' नेटिजन्स वीडियो पर अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सैकड़ों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.     


ये भी पढ़ें:


चाचा पर चढ़ा डांस और स्टंट करने का जबरदस्त बुखार, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी


'काचा बादाम' गाना गाने वाले भुबन बड्याकर ने अपने ही गाने पर किया ऐसा डांस, देखने वाले हो गए फैन