भरी ट्रेन में गाना गाते शख्स का वीडियो हो रहा है वायरल...आप भी हो जाएंगे आवाज के दीवाने
Viral Video: एक शख्स यात्रियों से भरी ट्रेन में गाना गाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो रांची से पटना के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन का है. वायरल वीडियो में शख्स मुकेश कुमार का गाना गा रहा है.
Trending Video: आपने बॉलीवुड के गानों को तो थियेटर में, मोबाइल में, टीवी पर और होम थियेटर वगैराह में तो खूब इंजॉय किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी चलती ट्रेन में लाइव गाने को इंजॉय किया? ट्रेन में आपने कई सारे गाना गाने वाले लोगों को देखा होगा. जिनमें कोई अपना पेट भरने के लिए पैसा मांगने के लिए गाता है, तो कोई अपने शौक के लिए गाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी ही प्यारी ही आवाज में गाना गाते दिख रहा है, वीडियो रांची पटना शताब्दी का है, जिसमें ये शख्स अक्सर गाना गाते हुए दिख जाता है.आइए आपको बताते हैं क्या है इस शख्स के वायरल होने की वजह.
अक्सर गाना गाते हुए दिख जाता है शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स यात्रियों से भरी ट्रेन में गाना गाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो रांची से पटना के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन का है. वायरल वीडियो में शख्स मुकेश कुमार का फेमस गाना "छूकर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा" गाना गा रहा है. जिसे लोग खामोशी से और बड़े इंजॉय करते हुए सुन रहे हैं.
यूजर्स के मुताबिक यह शख्स 7 से 8 सालों से ट्रेन में लाइव परफोर्मेंस दे रहा है. इससे पहले यह शख्स पटना हावड़ा जनशताब्दी में गाने गाया करता था. शख्स इस ट्रेन में आसनसोल से चढ़ा करता था, और हावड़ा तक गाना गाया करता था. लेकिन अब यह रांची से पटना वाली शताब्दी ट्रेन में गाना गाते हुए दिख जाता है. शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो
वीडियो को Bihar_se_hai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 1 लाख 90 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. ऐसे में एक यूजर ने लिखा...यह भाई ये सब खाने के लिए कर रहे हैं, इन्हें फेमस कर दीजिए. एक और यूजर ने लिखा...जमीनी कलाकार है, इनका हौसला बढ़ाते रहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सुंदर, यात्रियों का मुफ्त में मनोरंजन. सराहनीय कार्य.