बीच समुद्र में आधी डूबी नाव में बहता रहा शख्स, जान बचाने के लिए 35 घंटे लहरों से लड़ता रहा... video रोंगटे खड़े कर देगा
Sea Viral Video: फ्लोरिडा के तट से लगभग 12 मील (22 KM) दूर अटलांटिक महासागर में एक शख्स तेज लहरों के बीच बुरी तरह फंस गया. इस दौरान उसने जेलीफिश के डंक का भी सामना किया.
![बीच समुद्र में आधी डूबी नाव में बहता रहा शख्स, जान बचाने के लिए 35 घंटे लहरों से लड़ता रहा... video रोंगटे खड़े कर देगा Man saved from partially sunken boat rescue after 35 hours in florida video viral बीच समुद्र में आधी डूबी नाव में बहता रहा शख्स, जान बचाने के लिए 35 घंटे लहरों से लड़ता रहा... video रोंगटे खड़े कर देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/987c40f5d8bca97de194d29b836368d71691475584622708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sea Viral Video: कहते हैं इंसान के हिम्मत के आगे मौत भी सिर झुका लेती है. जी हां फ्लोरिडा में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां एक शख्स को इस स्थिति में रेस्क्यू किया गया जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां बीच समुद्र में डूब रही नाव में बैठे एक शख्स को 35 घंटे बाद बचाया गया. फ्लोरिडा के तट से लगभग 12 मील (22 KM) दूर अटलांटिक महासागर में एक शख्स का नाव लगभग आधा पानी से भर गया और किसी तरह तैर रहा था. इस बीच जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद कर रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी डरावना है.
35 घंटे बाद बची जान खौफनाक VIDEO
इस शख्स का नाम चार्ल्स ग्रेगरी है जो सेंट ऑगस्टीन के तट पर सुबह-सुबह नाव में बैठकर मछली पकड़ने गया था. समुद्र में अचानक लहरें तेज हो गई जिससे उसकी 12 फुट की हल्की नाव टक्कर खा गई और वह शख्स पानी में जा गिरा. हालांकि ग्रेगरी फिर से अपनी नाव पर वापस आने में कामयाब रहा. वीडियो में नजर आ रहा है कि ग्रेगरी समुद्र के बीच पानी की लहरों में अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा है.
#FinalUpdate @USCG crews rescued 25YO Charles Gregory, Saturday, after he went missing on a 12-foot jon boat, 12 miles offshore of #StAugustine, #Florida.
— USCGSoutheast (@USCGSoutheast) August 5, 2023
Press release: https://t.co/OGaPL6S6nS#USCG #CoastGuard #SAR pic.twitter.com/WezyZHEXB8
इस नाव में आधा से ज्यादा पानी भरा होता है. ऐसा लगता है कि समुद्र की लहरें कभी भी नाव को पानी में डूबो देगी. वहीं वीडियो में आगे एक रेस्क्यू टीम बड़ी जहाज से उसे बचाने के लिए आती हुई दिखाई दे रही है. थोड़ी ही देर में आखिरकार उस शख्स को रेस्क्यू कर बड़ी नाव में बैठा लिया जाता है और वापस किनारे की तरफ लाया जाता है.
खतरनाक जलीय जीव का सामना भी किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार्ल्स ग्रेगरी के पिता के कहा कि उनका बेटा जीवित रहने के लिए 35 घंटे तक संघर्ष करता रहा. उस दौरान उसने न केवल शार्क देखा, बल्कि जेलीफिश के डंक का भी सामना किया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने अपने पूरे जीवन की तुलना में इन 30 घंटों में भगवान के साथ अधिक बातचीत की. यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक चार्ल्स को एक हवाई टीम के द्वारा समुद्र तट से लगभग 12 मील दूर देखा गया, जिसके बाद उन्हें शनिवार की सुबह अटलांटिक महासागर से रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें: 220km की रफ्तार से दौड़ रही थी कार, टोल पर हुई भयानक टक्कर, जोरदार ब्लास्ट के साथ उड़ गए परखच्चे, देखें खौफनाक Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)