Snake Viral Video: हाल ही सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे रेस्क्यू वीडियो (Rescue Video) देखे गए हैं. जिनमें लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल जीवों को बचाते देखा जाता है. रात के समय खाने की तलाश में निकलने वाले जीव अक्सर इंसान के बनाए गड्ढों और कुंओं में गिर कर फंस जाते हैं. जिन्हें बाद में कुछ जाबांज लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डाल उन्हें बचाते हैं.


ऐसे खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जाता है. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो की भरमार देखने को मिली है. जिसमें से एक वीडियो खतरनाक होने के साथ ही यूजर्स की सांसों को अटकाते देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स को रस्सी के सहारे कुंए में लटक कर जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है.






सांप का रेस्क्यू कर रहा शख्स 


आमतौर पर कोई भी शख्स अपने आस-पास निकले सांप से दूरी बनाकर रखता है. सांपों का जहर इंसान की पल भर में जान ले सकता है. ऐसे में कोई भी आम इंसान सांपों के पास जाने से हिचकता है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को अपनी जान जोखिम में डाल कर सांप का सफल रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो देख यूजर्स को अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं हो पा रहा है.


वायरल हो रहा वीडियो


कुंए के ऊपर शख्स को एक रस्सी के सहारे लटके देखा जा रहा है. वहीं इस दौरान वह एक डंडी की मदद से सांप को पानी की सतह के उठा कर उसे बचाते देखा जा रहा है. इस दौरान पानी में गिरने से किसी भी पल सांप उस पर हमला कर सकता है. फिलहाल शख्स बिना डरे सांप को बचाते देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है.


यह भी पढ़ेंः दुल्हन ने सहेलियों के साथ लगाए जमकर ठुमके