जब बात पैसे बचाने की आती है तो कुछ लोगों का दिमाग इतनी तेजी से दौड़ता है कि हर कोई उनसे प्रभावित हो जाता है. आपने स्टारबक्स का नाम तो सुना ही होगा और यहां मिलने वाली कॉफी का रेट भी अच्छे से मालूम होगा. कई लोगों को स्टारबक्स की कॉफी पीने की इच्छा होती है, लेकिन लो-बजट के चलते वे अक्सर ऐसा नहीं कर पाते. क्योंकि स्टारबक्स की कॉफी काफी महंगी होती है. अधिकतर लोग यही सोचकर इसकी दहलीज पर नहीं जाते कि इससे सस्ती और अच्छी कॉफी तो कई रेस्टोरेंट्स में मिल जाएगी.
हालांकि अगर हम आपसे कहें कि एक शख्स को स्टारबक्स की 400 रुपये की कॉफी सिर्फ 190 रुपये में पड़ी है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बेशक यह सुनकर आपके होश उड़ गए होंगे और सोच रहे होंगे कि स्टारबक्स की कॉफी इतनी सस्ती कैसे मिल सकती है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस शख्स ने 50 पर्सेंट से ज्यादा का प्रॉफिट कैसे हासिल किया.
शख्स के जुगाड़ की जमकर हो रहीं तारीफें
दरअसल जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम संदीप मल है. संदीप स्टारबक्स में बैठकर कॉफी का मजा लेना चाहते थे. हालांकि वो कॉफी पर ज्यादा पैसा खर्च बिल्कुल नहीं करना चाहते थे. बस फिर क्या था, उन्होंने अपना दिमाग दौड़ाया और ऐसी ट्रिक ढूंढ निकाली, जिसके लिए अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफें हो रही हैं. संदीप ने स्टारबक्स में बैठे-बैठे ही जोमैटो से वहीं कॉफी ऑर्डर की, जो उसे स्टारबक्स में 400 रुपये की पड़ रही थी.
जोमैटो से कम पैसों में मंगाई वही कॉफी
हालांकि यहां चौंकाने वाली बात यह है कि जोमैटो से ऑर्डर की गई वही सेम कॉफी संदीप को महज 190 रुपये में पड़ी यानी सीधा-सीधा 50 पर्सेंट से ज्यादा का प्रॉफिट वो भी स्टारबक्स वाली कॉफी के साथ. संदीप की पोस्ट पर कई लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'कितना कूल आइडिया है'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'यह सही मायनों में जुगाड़ है'.
ये भी पढ़ें: समंदर में तैर रहे शख्स पर शार्क का हमला, अंत तक की खुद को बचाने की कोशिश...मगर हार गया जंग, सामने आया खौफनाक Video