किंग कोबरा के बच्चे से खिलौने की तरह खेलता दिखा शख्स, वीडियो देख हलक में आ जाएगी जान
Viral Video: शख्स वीडियो में खतरनाक और जहरीले सांप किंग कोबरा के बच्चे को नंगे हाथों से दुलारता और खिलाता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि किंग कोबरा एक जानलेवा सांप है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों की सांसे हलक में अटक जाती है और कई बार वीडियो में दिख रही हैरतअंगेज चीजों पर लोगों को यकीन तक नहीं आता है. ऐसे में इंटरनेट पर एक वीडियो ने लोगों के बीच डर फैलाकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. जी हां, एक शख्स वीडियो में खतरनाक और जहरीले सांप किंग कोबरा के बच्चे को नंगे हाथों से दुलारता और खिलाता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि किंग कोबरा एक जानलेवा सांप है, इसके बच्चे भी उतने ही खतरनाक होते हैं जितना किंग कोबरा खतरनाक होता है.
किंग कोबरा के बच्चे को खिलाता दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कोबरा सांप के बच्चे को नंगे हाथों से पकड़ते और दुलारते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वीडियो में शख्स बड़े आराम से कोबरा के बच्चे को अपनी हथेलियों पर उठाए हुए है. उसे इस खतरनाक सांप के साथ खेलने में कोई डर नहीं दिख रहा है. वीडियो में सांप भी शांत नजर आ रहा है, जिससे यह दृश्य और भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
व्यस्क सांपों से ज्यादा खतरनाक है नन्हा कोबरा
आपको बता दें कि कोबरा प्रजाति के सांप बेहद जहरीले और खतरनाक होते हैं. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक इन सांपों के बच्चे इनसे ज्यादा जानलेवा होते हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि व्यस्क सांप काटते वक्त सोच समझकर सामने वाले के शरीर में अपना जहर छोड़ते हैं. लेकिन सांप के बच्चे इस मामले में थोड़े अपरिपक्व होते हैं. कोबरा के बच्चे काटते वक्त यह समझ नहीं पाते कि उन्हें जहर छोड़ना है या नहीं. ऐसे में ज्यादातर मौकों पर कोबरा के बच्चे काटते वक्त शरीर में जहर छोड़ देते हैं जिससे शख्स की मौत हो सकती है. वहीं व्यस्क सांप ज्यादातर मामलों में फॉल्स बाइट करते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने कहा मौत से मत खेलो
वीडियो को world_of_snakes_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई बच्चे ज्यादा खतरनाक है इनसे बचकर रहें. एक और यूजर ने लिखा...किंग है भाई वो, एक बाइट और जान चली जाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मौत से खेल रहा है भाई.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग