सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो रोजाना शेयर किए जाते हैं, जो कि अपने सबसे अलग कंटेंट होने के कारण वायरल होते देखे गए हैं. यूजर्स को रोचक और मनोरंजक वीडियो के अलावा खतरों से खेलने वाले भयानक वीडियो भी काफी पसंद आते हैं, ऐसे वीडियो यूजर्स में जिज्ञासा को कई गुना बढ़ा देते हैं, इसलिए ऐसे वीडियो तेजी से शेयर भी होते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को ज्वालामुखी के लावा को कलेक्ट करते देखा जा सकता है. दरअसल दुनियाभर में तमाम वैज्ञानिक लगातार प्राकृतिक चीजों पर रिसर्च करते रहते हैं. वहीं ज्वालामुखी के लावे में कई तत्व और खनिज पाए जाते हैं, जिसके कारण वैज्ञानिक लगातार इस पर प्रयोग भी करते देखे गए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ऐसे ही एक शख्स को ज्वालामुखी से लावा कलेक्ट करते देखा जा रहा है.






वायरल वीडियो में एक शख्स हाथ में पानी से भरी बाल्टी लिए ज्वालामुखी के मुहाने की ओर जाते दिख रहा है. वह कुछ दूर जाकर ज्वालामुखी से निकल आ रहे लावा को एक हथौड़ी की मदद से निकालकर पानी से भरी बाल्टी में डालते देखा जा रहा है. उस शख्स के ऐसा करते ही बाल्टी में रखा पानी तेजी से उबलने लगता है. जिसके कारण यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं.


वीडियो में लाल रंग में दिख रहे लावा को पानी से भरी बाल्टी में जाते ही काले और ठंडा होते देखा जा सकता है. जिसके कारण पानी में कुछ ही सेकेंड के अंदर उबाल आने लगता है. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं. जहां 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. फिलहाल कई लोग यह सवाल भी कर रहे हैं कि अगर वह शख्स ही लावा के ऊपर गिर जाता तो उसका क्या होता. वहीं कुछ का कहना है कि लावा के कारण उसकी हथौड़ी क्यों नहीं पिघली.


इसे भी पढ़ेंः
कीचड़ में फोटोशूट करवाने निकले थे दूल्हा-दुल्हन, कुछ तूफानी करने के चक्कर में पड़े लेने के देने


नोरा फतेही का हमशक्ल देख चौंक जाएगा हर कोई, ये लड़की नहीं लड़का है, देखें वीडियो