सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालांकि इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें लोग सरेआम अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आते हैं. उन्हें इस बात की बिल्कुल फिक्र नहीं होती कि लोग उनके बारे में कैसी-कैसी बातें कर रहे होते हैं. उन्हें तो बस वायरल होने और लोगों की नजरों में आने की पड़ी होती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ की भरमार है. इन दिनों ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. 


दरअसल इस वीडियो को देखने के बाद आपको नोरा फतेही याद आ जाएंगी. क्योंकि शख्स के डांस करने का स्टाइल और अदा बिल्कुल नोरा जैसी हैं. शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उसने नोरा को कॉपी करने की कोशिश की है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बीच चौराहे पर खड़ा होकर कातिलाना अंदाज में डांस कर रहा है. जबकि आसपास से गाड़ियों के गुजरने का सिलसिला जारी है. शख्स चौराहे की ऊंचाई पर खड़ा था, जहां आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस खड़ी होती है. 



यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन्स


जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स चौराहे के बीचोबीच खड़ा है, वो भी तौलिया लपेटकर. उसके पास से गुजर रहे लोग उसे देखकर हंसते-मुस्कुराते नजर आए. जबकि कुछ लोगों ने तो वीडियो ही बना लिया. इस वीडियो को dumbest_man1811 नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "क्या मतलब ट्रैफिक पुलिस का ड्रेस कोड है." सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स कर अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'मैं कह रहा हूं ये लहर कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है.'           


ये भी पढ़ें: क्या आप भी खाते हैं च्युइंग गम? इसमें डाली जाती है जानवर से जुड़ी ये घिनौनी चीज, VIDEO देखकर ठनक जाएगा दिमाग