Jugaad: स्कूटर की मदद से शख्स ने की कमेंटरी, ये जुगाड़ देख आप भी कहेंगे- लोग कुछ भी कर सकते हैं
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को हैरतअंगेज अंदाज में जुगाड़ लगाकर ओला स्कूटर के जरिए क्रिकेट कमेंटरी करते देखा जा रहा है.
Jugaad Viral Video: देशभर के कोने-कोने में क्रिकेट प्रेमी देखने को मिलते रहते हैं. शहरों की गलियों, सड़कों से लेकर मैदानों पर खिलाड़ियों को हाथ में बैट और बॉल लिए क्रिकेट खेलते देखना आम बात है. देश के ज्यादातर लोगों में क्रिकेट के प्रति काफी लगाव साफ देखा जाता है. क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग के साथ ही सबसे रोचक चीज कमेंटरी है, जो उसे काफी इंट्रेस्टिंग बना देती है.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें मैदान पर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए वायरल होने के बजाए एक शख्स की कमेंटरी को लेकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह जुगाड़ लगाकर Ola स्कूटर की मदद से क्रिकेट कमेंटरी करते देखा जा रहा है.
This has to be the most creative use of our vehicle I have seen so far 😄👌🏼 https://t.co/QjCuv4wGQG
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 22, 2022
जुगाड़ से कर रहा कमेंटरी
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर विकास बेहरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसे देख इंप्रेस हुए ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसे रिट्वीट किया है. इस वीडियो में एक शख्स दुनिया को अपने अनोखे जुगाड़ से हैरान करते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स मोबाइल को हाथ में लिए माइक की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहा है. इस दौरान ओला स्कूटर के स्पीकर के जरिए कमेंटरी करते नजर आ रहा है.
यूजर्स हो रहे हैरान
क्रिकेट कमेंटरी का यह जुगाड़ देख हर कोई शख्स का फैन हो गया है. वहीं ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी शख्स के टैलेंट से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया 'यह हमारे वाहन का अब तक का सबसे क्रिएटिव उपयोग है जिसे मैंने देखा है.' फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
यह भी पढ़ेंः Video: मछली ने पलभर में किया सांप और बिच्छू का काम तमाम,