Lion Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. आमतौर पर हम सभी ने शेरों को जंगल या फिर चिड़ियाघरों में ही देखा होगा. जिसके पास जाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा सकता है. शेर इतने ताकतवर होते हैं की वह अपने एक ही वार से इंसान की जान लेने की क्षमता रखते हैं. फिलहाल इन दिनों समय के साथ बदलते हुए इंसानों से शेरों को भी पालतू बना लिया है. जिनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं.


हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसमें शेरों को काफी शांति से इंसानों के बीच रहते देखा गया. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. इन वीडियो में लोगों को किसी आम पालतू जानवर की ही तरह शेरों के साथ मस्ती करते देखा गया. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है.






वायरल हो रही वीडियो को हमीद अब्दुल्ला अल्बुकैश नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई है. इस वीडियो में हमीद अब्दुल्ला को एक सफेद शेर के साथ देखा जा रहा है. जिसे हमीद अब्दुल्ला सिंबा कह कर पुकार रहे हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में भी सिंबा लिखा हुआ है. इस दौरान वीडियो में नजर आ रहा शेर एक पल के असली नहीं लगता है. वहीं शेर भी सोफे पर शख्स के साथ बैठा नजर आ रहा है. 






वीडियो में शेर के गले में लोहे की जंजीर को देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स का ध्यान खींचने में कामयाब रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 5 लाख 16 हजार से ज्यादा लाइक्स और 21.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए शख्स को काफी बहादुर बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि शेर एक खूंखार जंगली जीव है, जिसे पालतू बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: दोस्त के जन्मदिन पर युवक से हुई छोटी सी चूक