Amazing Viral Video: हाल ही में तुर्की में आए जबरदस्त भूकंप के बाद कुछ दिनों पहले ही देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तुर्की में आए भूकंप ने खतरनाक तबाही मचाते हुए हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया. वहीं भारत की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटकों से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में लोगों को एहतियातन घरों से बाहर निकले देखा गया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने भूकंप से संबंधित कई वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें घरों के अंदर लाइट बल्ब और पंखों को हिलते देखा जा सकता है. इसी बीच एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को भूकंप आने पर घर से बाहर जाने के बजाए अपनी शराब की बोतलों को गिरने से रोकने के लिए उन्हें थामे देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के होश फाख्ता हो गए हैं.
भूकंप आने पर शराब को बचा रहा शख्स
आमतौर पर कोई भी शख्स भूकंप आने पर अपनी जान बचाने के लिए किसी भी कीमती चीज को घर के अंदर छोड़ बाहर भागता है. ऐसे में यह शख्स अपनी शराब की बोतलों को भूकंप के झटकों के कारण फ्लोर पर गिरने से बचाने के लिए उन्हें सहारा देते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. ऐसे में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
वीडियो को मिले 2 लाख व्यूज
वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को ट्विटर पर @ajaychauhan41 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में 'दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप के झटके से अपने कीमती सामान की रक्षा करता एक शख्स कैमरे में कैद हुआ है. मेरे ऐब तो जमाने मे उजागर हैं, फिक्र वो करे जिनके गुनाह पर्दे में है.' वीडियो को देख यूजर्स अपनी फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: उर्फी जावेद की ही तरह शख्स ने पहना बोरी से बना कुर्ता, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन