Video: खतरों का खिलाड़ी या सिर्फ पागलपन, समुद्री तूफान के बीच लहरों से खेल रहा शख्स
Viral Video: हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को समुद्र में आ रहे तूफान के बीच सर्फिंग करते देखा जा रहा है.
Surfing Viral Video: टेलीविजन पर ज्यादातर लोगों ने खतरों की खिलाड़ी शो को देखा ही होगा. जिसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुछ हैरतअंगेज कारनामे (Amazing Video) करने के टास्क दिए जाते हैं. फिलहाल इन दिनों दुनियाभर में ज्यादातर लोगों के सिर पर खतरनाक और हैरतअंगेज कारनामे करने का भूत सवार हो गया है. जिसे पूरा करने के लिए खिलाड़ी अपनी जान भी दांव पर लगा रहे हैं.
हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार देखी गई है, जिसमें कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कुछ हैरतअंगेज कारनामे करते नजर आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें समुद्र में रहे भयंकर तूफान के बीच एक शख्स सर्फिंग करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही वीडियो को यो ह्युमर नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स को समुद्र में तूफान के कारण ऊंची उठ रही लहरों के बीच सर्फिंग करते देखा जा रहा है. जिसे एक बार समुद्री लहरे निगल भी लेती हैं. वहीं कुछ पलों के बाद वह शख्स उनसे लड़कर वापस बाहर आ जाता है. जिसे देख यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
फिलहाल यूजर्स का दिल दहला रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा 5 लाख 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शऩ कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि नेचर को चुनौती देते हुए यह शख्स उसमें जीत गया. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा है कि 'यह शख्स समुद्र का राजा बनने के लिए नेपच्यून के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है.'
इसे भी पढ़ेंः
Video: घर में घुस कर सो रहे खूंखार तेंदुए को उठाते दिखा शख्स, नजारा उड़ा देगा होश