दिल्ली मेट्रो में उड़ी कानून की धज्जियां, फर्श पर लेटकर अजीब हरकतें करता दिखा शख्स, लोग बोले जेल में डालो
Viral Post: कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स दिल्ली मेट्रो में कानून की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है. जिसे लेकर लोगों में गुस्सा पैदा हो गया है.
![दिल्ली मेट्रो में उड़ी कानून की धज्जियां, फर्श पर लेटकर अजीब हरकतें करता दिखा शख्स, लोग बोले जेल में डालो Man seen traveling lying on the floor of Delhi Metro Photos goes viral on social media दिल्ली मेट्रो में उड़ी कानून की धज्जियां, फर्श पर लेटकर अजीब हरकतें करता दिखा शख्स, लोग बोले जेल में डालो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/5fab14dd7b3d9424a7a08e711f09f9391721657532200855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Post: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, दिल्ली मेट्रो में खाना, पीना और फर्श पर गैर कानूनी है, ऐसा करना दंडनीय अपराध है. यह अनाउंसमेंट तो आपने दिल्ली मेट्रो में कभी ना कभी सुनी ही होगी. यह सब इसलिए की जाती हैं ताकी यात्री इसे अमल में लाएं. लेकिन कुछ लोगों के सिर पर कानून की धज्जियां उड़ाने का भूत हमेशा सवार रहता है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स दिल्ली मेट्रो में कानून की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है. जिसे लेकर लोगों में गुस्सा पैदा हो गया है.
मेट्रो के फर्श पर सो गया शख्स
वायरल तस्वीरों में एक शख्स मेट्रो के फर्श पर दिन में सपने देखता दिखाई दे रहा है. जी हां, क्योंकि शख्स ये भूल गया है कि वो अपने घर के बिस्तर पर नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहा है. यह जानते हुए कि ऐसा करना दंडनीय अपराध है और इसके लिए उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. लेकिन शख्स इन सब से बेखौफ अपनी ही धुन में मेट्रो के फर्श पर कभी सीधा लेटता है तो कभी उल्टा लेट कर फोन चलाता है. उसकी इस हरकत से परेशान होकर सह यात्री ने उसकी कुछ तस्वीरें खींच कर दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक पेज से जवाब मांगा.
देखें पोस्ट
So what is happening these days in the Delhi metro?"Dear @OfficialDMRC @DelhiPolice please take action against passengers sitting on the metro floor to ensure safety and compliance with rules pic.twitter.com/yztidVI42H
— Shikhar Sharma (@ShikharSha34718) July 18, 2024
यात्रियों को आने जाने में हुई दिक्कत
शख्स की इस हरकत की वजह से लोगों को एक कोच से दूसरे कोच में जाने में दिक्कतें हुई. शख्स मेट्रो कोच के जॉइंट पर एक तरफ सिर और एक तरफ पैर करके लेटा हुआ आराम फरमा रहा था. बाबूजी बनकर यात्रा के मजे ले रहा शख्स अब इस बात से बेखबर है कि उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग उठ गई है. शख्स के लेटने का अंदाज ऐसा था मानो वो दिल्ली मेट्रो से कह रहा हो कि टिकट के साथ एक तकिया और बिस्तर भी साथ में दें.
फर्श पर बैठने पर लगता है जुर्माना
डीएमआरसी दिल्ली मेट्रो में समय समय पर अनाउंसमेंट करती रहती है. जिसमें कहा जाता है कि दिल्ली मेट्रो के फर्श पर बैठ कर यात्रा करना दंडनीय अपराध है. आपको बता दें कि मेट्रो के फर्श पर बैठना गैर कानूनी है और इसका उल्लंघन करने पर दिल्ली मेट्रो मोटा जुर्माना वसूलती है. कई बार यात्रियों के इसे लेकर चालान भी कटते हैं, लेकिन इस बार तो शख्स ने हद ही कर दी.
यूजर्स ने कहा जेल में डालो
पोस्ट को @ShikharSha34718 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. यूजर्स पोस्ट को देखकर गुस्से में लाल पीले हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि इस तरह से लोगों को परेशान करने वाले लोगों को जेल में होना चाहिए. कुछ यूजर्स ने तो शख्स को मेट्रो में बैन तक करने की बात कह डाली.
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर के साथ सचिन ने कर डाली ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)