लाखों की लग्जरी ऑडी कार में चाय बेच रहा शख्स, यूजर्स बोले- कार में बैठाकर पिलाने के 100 रुपये
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को ऑडी की लग्जरी सेडान से सड़क किनारे चाय बेचते देखा गया. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Audi Chaiwala Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें लाखों की तादाद में वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें कई वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो यूजर्स को हैरत में डाल रहा है. इस वीडियो को देख यूजर्स होश फाख्ता हो रहे हैं. वीडियो में एक शख्स को चाय बेचते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद हर किसी को काफी हैरानी हो रही है.
दरअसल अभी तक हम सभी ने एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली से लेकर शहर में कई तरह के स्ट्रीट वेंडर को चाय बेचते देखा ही है. अब सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में यूजर्स को एक चाय बेच रहा शख्स इसलिए हैरत में डाल रहा है, क्योंकी उसके पास ऑडी कार को देखा जा रहा है. ऐसा नजारा देख हर कोई सकते में आ गया है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी ऑडी की कार एक लग्जरी कार मानी जाती है, जिसकी कीमत लाखों में होती है.
View this post on Instagram
ऑडी से चाय बेच रहा शख्स
फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में ऑडी कार के पास एक शख्स को चाय बेचते देखा जा रहा है. जिसके पास खड़े होकर कुछ लोग चाय भी पी रहे हैं. वहीं चाय बनाने वाले का सामान ऑडी कार के पास भी रखा हुआ है. सभी के ध्यान को अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को ashishtrivedii_24 नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बड़ा ही अनोखा सवाल किया गया है. जिसमें लिखा है 'समझ नहीं आ रहा ऑडी लेकर चाय बेचनी पड़ रही है या चाय बेचकर ऑडी ली है.'
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही हर कोई शख्स को 'ऑडी चायवाला' कहकर पुकार रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 70 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 2.6 मिलियन तकरीबन 26 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो को देख एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा 'अगर ऑडी के अंदर बैठा कर पिलाएगा तो 100 रुपये की चाय होगी.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'ऑडी में चाय बेचकर जी वेगन लेगा.'
यह भी पढ़ेंः सिंगर स्नेहदीप ने 7 भाषाओं में गाया 'केसरिया' सॉन्ग, आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ