Video: शख्स ने बीच सड़क लगाई कुर्सी और पीने लगा शराब, फिर जो हुआ वो काफी मजेदार है
Viral Video: मध्य प्रदेश में बीच सड़क पर शराब पी रहे एक शख्स का वीडियो तेज़ी से ऑनलाइन वायरल हो रहा है. ये घटना ग्वालियर में कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज बाजार की है.
Trending Gwalior Video: इंटरनेट की दुनिया में ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनमें अजीबोगरीब घटनाएं रिकॉर्ड की गई होती हैं. ऐसे हैरतअंगेज वीडियो यूजर्स के बीच हमेशा से ही बज़ क्रिएट करते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल भी तेजी से होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक शख्स का वायरल हुआ है, जो बीच सड़क, कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. ये घटना 12 नवंबर की शनिवार की है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के दौलतगंज बाजार में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी बाजार में पास के फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले शख्स ने सड़क के बीच में कुर्सी डाली और शराब पीने लगा. ऐसा बताया जा रहा है कि उसकी दुकान को फुटपाथ से हटाया जा रहा है, जिससे इसकी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है और इसी बात का विरोध करने के लिए उसने ये रास्ता चुना.
वीडियो देखिए:
ग्वालियर के दौलतगंज बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक शख्स ने बीच सड़क पर कुर्सी डाली, शराब के पैग बनाए और पीकर बेसुध पड़ा रहा। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/HyNF539cch
— MANOJ SHARMA R.T.NEWS JOURNALIST🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 12, 2022
यातायात हुआ बाधित
वीडियो में आपने देखा कि कैसे भीड़ भाड़ वाली सड़क के बीचों बीच ये शख्स कुर्सी डालकर बैठा हुआ और लगातार मदिरापान कर रहा है. इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई भी बिना कुछ कहे रास्ता बनाकर आगे निकलता जाता है.
पुलिस के समझाने पर माना शख्स
ये शख्स काफी देर तक सड़क पर बैठा रहा, जिससे यातायात भी बाधित होता रहा. सूचना मिलने पर पुलिस को भी उसे रास्ते से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में ये शख्स बीच सड़क से तभी हटा, जब प्रशासन ने उसे आश्वस्त कराया कि उसकी दुकान फुटपाथ से नहीं हटाई जाएगी. फिलहाल आगे जो भी हो, इस वीडियो ने ऑनलाइन यूजर्स के होश उड़ दिए हैं और ये तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: