आजकल हर कोई अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर रखता है. कुछ लोग अल्फाबेटिकल पासवर्ड लगाते हैं तो कुछ लोग नंबर का सहारा लेते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पैटर्न लगाते हैं. हर किसी का पासवर्ड लगाने का अपना अलग-अलग तरीका होता है. हम पासवर्ड हमेशा ऐसा ही लगाते हैं जो हमें याद रहे. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको चौंका कर रख दिया है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने अपने फोन में इतना कठिन पासवर्ड लगाया है कि कोई नजर गड़ाकर याद भी रखना चाहे तो नहीं रख सकता. 


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो या ट्रेन में सफर कर रहा है. इसी दौरान वह अपना फोन खोलने लगा और एक के बाद एक नंबर दबाने लगा. आमतौर पर लोग 7-8 डिजिट्स का या किसी फोन नंबर का पासवर्ड लगाते हैं. हालांकि इस शख्स ने इतना ज्यादा लंबा पासवर्ड लगाया है कि आपका दिमाग घूमना तय है. जरा वीडियो को देखिए. 15 सेकंड के इस वीडियो में शख्स 12 सेकंड तक पासवर्ड ही दबाता रहा. अगर कोई इस पासवर्ड को याद रखना चाहे तो उसको कई बार इसे याद करने की जरूरत पड़ेगी.



यूजर्स के उड़े होश


इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स भी हैरान रह गए हैं कि इतना बड़ा पासवर्ड कोई कैसे लगा सकता है और सबसे बड़ी बात तो ये कि इसे कोई याद कैसे रख सकता है. इतना बड़ा पासवर्ड देखकर तो आपका भी दिमाग जरूर चकरा गया होगा. हालांकि प्राइवेसी के लिए इतना करना तो बनता है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'उसके iPhone 8 में जरूरी दस्तावेज होंगे.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'गर्लफ्रेंड के लिए ये अच्छा पासवर्ड है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मेरा बेटा भी यही काम करता है.'     


ये भी पढ़ें: Multivitamins: खाली पेट 'मल्टीविटामिन्स' लेने से शरीर में होती हैं ये दिक्कतें, जान लें इसे लेने का सही तरीका क्या है?