Trending Video: हैदराबाद में पुलिस (Hyderabad Police) ने एक आदमी को गलत साइड बाइक चलाने से रोका तो उसने अपनी खुद की बाइक को ही आग के हवाले कर दिया. ये अजीबोगरीब घटना अमीरपेट के मैत्रीवनम की है. यहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने से रोके जाने के बाद गुस्साए बाइकसवार ने अपनी ही मोटरसाइकिल में आग लगा दी.


बाइकसवार की पहचान एस अशोक के रूप में की गई है. एक मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाला ये बाइकसवार गलत दिशा में ड्राइविंग कर रहा था और जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद ये बाइकसवार अपनी दुकान में जाकर ईंधन की एक बोतल ले आया और उसे अपनी बाइक पर डालकर आग लगा दी.


वीडियो देखिए:






पुलिस ने आग पर पाया काबू


ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वाले इस सनकी बाइकसवार ने जब अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया तब ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिन्होंने जल्द हो आग पर काबू पा लिया. यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार ये बाइकसवार अपनी आदत के अनुसार अक्सर नियमों का उलंघन करते देखा गया है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस बाइकसवार आदमी की जमकर आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यातयात नियम खुद हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिनका पालन करके हम सुरक्षित रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


गलती कार वाले की और ट्रक की चपेट में आया बाइकसवार, दिल दहला देने वाली दुर्घटना का Video वायरल


बाइक चुराकर भाग रहे थे चोर, गार्ड ने अचानक बंद कर दिया गेट, किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है ये Video