Video: आपने लोगों को कहते सुना होगा फिट रहिए. भाग दौड़ कीजिए नहीं तो मोटे हो जाएंगे, पेट निकल आएगा. लोग इसलिए काफी मेहनत करते हैं ताकि वह मोटे ना हो जाएं. मोटापे को लेकर दुनिया के लोगों में बहुत सी नेगेटिविटी है. लोग मजाक बनाते हैं. तानें कसते हैं और भी बहुत कुछ. मोटापे को लेकर ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद  जिनका पेट निकला हुआ है. वह लोग खुश हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर है वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


शख्स ने बताए मोटे पेट होने के फायदे


आमतौर पर लोग अपने मोटे पेट से परेशान होते हैं और उससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की  तरकीबें अपनाते हैं. इसके लिए लोग जिम जाते हैं.  डाइट मेंटेन करते हैं.  योग करते हैं. कोई जो भी बताता है. इससे मोटापा कम हो जाएगा. हर वह काम करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने मोटे पेट से मजे लेने शुरू करते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने मोटे पेट से ऐसी हरकतें करता है.


जिसे देखने के बाद मोटे पेट वाले सभी लोग खुश हो जाएंगे. शख्स अपने पेट से पहले  दराज  बंद करता है. इसके बाद अपने पेट का इस्तेमाल करके फ्रिज बंद कर देता है. इसके बाद वह अपना पेट से घर का दरवाजा बंद करता दिखता है. वहीं आगे एक लड़का उसकी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा होता है. तो मोटा शख्स अपने पेट से उस लड़के को धक्का मार देता है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे  इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Fun_Viral_Vids नाम के पेज शेयर किया गया है. जिसे 2.39 लाख लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यकीनन इसका फायदा है.' एक और यूजर ने कहा 'मुझे उसकी तरह होना पसंद नहीं है, चलने में फिर मुश्किल होगी और बहुत धीमी चल पाऊंगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'अधिकतर समय मुझे ज्यादा खाने वालों से जलन होती है.' 


यह भी पढ़ें: Watch: बिना सेफ्टी के फिलीपींस की 47 मंजिला ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ गया 'स्पाइडरमैन', सामने आया वीडियो