Watch: बारातियों को शादी में शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर खिलाया खाना, चाचा को डराकर पिलाई चाय
Baraat Video: खाना परोसना वाला एक शख्स जोर -जोर से चिल्ला कर खाना खाने के लिए कह रहा है. ये वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है.
![Watch: बारातियों को शादी में शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर खिलाया खाना, चाचा को डराकर पिलाई चाय man shouting at baraat to have dawat serving man shouting in barat dinner Watch: बारातियों को शादी में शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर खिलाया खाना, चाचा को डराकर पिलाई चाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/79a621a55ff193419e0ca645fb8010d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Video: सोशल मीडिया पर शादियों के एक से एक शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो इससे पहले आपने नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ये वीडियो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने की होड़ लोग शादी-बारातों में एक से एक मजेदार वीडियो बनाते हैं, लेकिन इस शख्स ने जो हरकत की वो आप सोच भी नहीं सकते हैं.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं खाना परोसना वाला एक शख्स जोर -जोर से चिल्ला कर खाना खाने के लिए कह रहा है. इसके साथ ही जब से शख्स चाय देने के लिए आता है तो ये सामने खड़े बूढ़े शख्स से चिल्ला कर कहता है कि चाचा चाय पीलो. इसपर पहले को बूढ़े शख्स को कुछ समझ में नहीं आता लेकिन बाद वो भी मुस्कुरा देते हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस मजेदार वीडियो को जमकर लाइक और शेयर रहा है. इसके साथ ही तमाम लोग इस लड़के के मस्करे अंदाज के खूब चर्च कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक साढ़े नौ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढञने पर है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ऑनलाइन Interview के दौरान महिला ने उड़ाया कंपनी का ही मजाक, वीडियो वायरल
Watch: जब जबड़ा फाड़ते हुए मगरमच्छ हुआ हमलावर... तो शख्स ने ऐसे बचाई अपनी जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)