Trending Video: मगरमच्छ बहुत ही खतरनाक शिकारी होते हैं, जो अक्सर 23 फीट लंबे और 2,000 पाउंड के विशालकाय होते हैं. अपने शक्तिशाली जबड़ों से वे 3,700 psi का काटने वाला बल लगा सकते हैं, जो कि लगभग एक बार में 1.5 टन वजन के दबाव के बराबर है. बेहतर तरीके से समझा जाए तो यह एक बड़ी विशालकाय सफेद शार्क के काटने वाले बल से लगभग तीन गुना ज्यादा शक्तिशाली है मगरमच्छ के जबड़े द्वारा लगने वाला बल.
गाय भैंसों की तरह भागते दिखे मगरमच्छ
हालांकि, इससे एक व्यक्ति बेखौफ है और वह बिना डरे मगरमच्छों के झुंड पर फावड़े से हमला करता दिख रहा है, जिससे मगरमच्छ घबरा गए और एक जलाशय में कूद गए, जो तालाब जैसा दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत में शख्स एक बड़ा सा फावड़ा लेकर मगरमच्छों से भरे तालाब के चक्कर लगाता दिख रहा है जिसके आसपास बड़े और विशालकाय मगरमच्छ आराम फरमाते दिख रहे हैं, लेकिन शख्स के हाथ में फावड़ा देखकर मगरमच्छ भीगी बिल्ली बन जाते हैं. जो मगरमच्छ अड़ियल टाइप के थे उनके मुंह पर शख्स ने फावड़े से हमला भी किया.
मगरमच्छ के सिर पर कर दिया हमला
वीडियो को गुरुवार को @tintinades नाम के यूजर ने X पर शेयर किया था और इस पोस्ट को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. इस पोस्ट को यूजर @TheFigen_ ने कोट किया, जिसमें लिखा था, “क्या मगरमच्छ फावड़ियों से डरते हैं?” इस पोस्ट को 45 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. मगरमच्छों का एक जोड़ा अपनी जगह पर डटा हुआ है और अपने जबड़े खोलकर और धारदार दांत दिखाकर उस आदमी को डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह आदमी, बिना डरे, जिद्दी जानवरों के सिर पर वार करता है, जिससे वे पीछे हट जाते हैं.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को लेकर यूजर्स इंटरनेट पर अलग अलग तरह की बहस में उलझ गए हैं, यूजर्स ने वीडियो को लेकर जो रिएक्शन दिए हैं वो देखने लायक हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर मगरमच्छों का सिर फोड़ोगे तो जाहिर है वे डरेंगे ही. एक और यूजर ने लिखा...जब उसने मगरमच्छ के सिर पर मारा तब से ही मेरा इंटरेस्ट वीडियो को लेकर खत्म हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मगरमच्छ बदला लेगा भाई, कभी शिकंजे में मत आ जाना.
यह भी पढ़ें: चीन में किसानों के लिए चलती है स्पेशल ट्रेन, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप