कहते हैं किसी प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है और वहीं जब आप किसी प्यासे जानवर को पानी पिलाते हैं तो इसे सबसे बड़ा पुण्य का काम माना जाता है. अक्सर देखा गया है कि गर्मियों के दिनों में जंगलों के अंदर पानी के कई स्त्रोत सूख जाते हैं. जिसके कारण जंगली जानवरों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है. हाल ही में एक वीडियो में सामने आया है जिसमें एक शख्स को अपने वाहन के जरिए एक जंगली जानवर को पानी पिलाते देखा जा रहा है.
अक्सर देखा गया है कि जंगली जानवर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं, कभी-कभी उनकी यह तलाश जिंदगी के साथ ही खत्म हो जाती है. हम सभी जानते हैं कि जीवन के लिए पानी बहुत ही अमुल्य है. ऐसे में जब जंगलों में जानवरों को पानी नहीं मिल पाता है तो वह पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकलते दिखाई देते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जंगली जीव प्यासा नजर आ रहा है. जो की पानी की तलाश में जंगल से निकल कर सड़क के किनारे देखा जा रहा है, जिसे देख वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने उसकी मदद करने की सोची और अपनी ट्रक को रोककर अपने वाहन से पानी निकालकर उसके ऊपर पानी की बौछार कर दी.
पानी की बैछार से जंगली जानवर को काफी राहत मिलते दिख रही है. जिसके बाद जीव को पानी पीते भी देखा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स जानवर की मदद करने वाले शख्स की सराहना करते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
शख्स ने तैयार किया बिना बिजली से चलने वाला लकड़ी का ट्रेडमिल, वीडियो देख मंत्री केटीआर ने की तारीफ
बंदरों को डराने के लिए नया पैंतरा, रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर लगाए लंगूर के पोस्टर