Watch: शख्स ने टाइगर श्रॉफ को दिखाई हीरोपंती, एक्टर के सामने बोला 'छोटी बच्ची हो क्या'
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग काफी वायरल हो रहा है. इस डायलॉग को रीक्रिएट करने वाले शख्स ने टाइगर श्रॉफ के सामने हीरोपंती दिखाई है.
Chhoti Bacchi Ho Kya Viral Video: टाइगर श्रॉफ की 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) का डायलॉग 'छोटी बच्ची हो क्या' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इंटरनेट पर इस डायलॉग के मीम्स और जोक्स काफी वायरल हो रहे हैं. यहां तक कि ट्विटर पर भी #ChotiBachiHoKya ट्रेंड कर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि 2014 में आई फिल्म का डायलॉग अब क्यों वायरल हो रहा है. दरअसल, कुछ दिनों पहले एक कंटेट क्रिएटर ने इस डायलोग को रिक्रिएट किया था. उसने हैरा फैरी फिल्म के एक सीन के साथ इस डायलॉग को मिक्स करके एक वीडियो बनाया था. जो अब इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मिमिक्री आर्टिस्ट व कंटेंट क्रिएटर ने हैरा फैरी के एक सीन में हीरोपंति फिल्म के दो डायलॉग मिक्स किए है. 'सबको आती नहीं, मेरी जाती नहीं' और 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग को शख्स ने मिक्स कर रील बनाई थी. जो अब इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है. इतना ही नहीं खुद एक्टर टाइगर श्रॉफ ने शख्स से वीडियो वायरल होने के बाद मुलाकात की है.
27 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो दीपेंद्र सिंह के साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे. बता दें कि दीपेंद्र सिंह वही कंटेट क्रिएटर और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं जो छोटी बच्ची हो क्या डायलॉग को रिक्रिएट कर रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. दीपेंद्र ने भी टाइगर श्रॉफ से मिलने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
दीपेंद्र ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "हीरोपंती 2! आखिरकार 'छोटी बच्ची हो क्या?' एक साथ आए. मेरे पसंदीदा टाइगर श्रॉफ के साथ." वीडियो में दीपेंद्र टाइगर के सामने उनका डायलॉग बोलते हुए भी नज़र आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के अंत में दोनों ने 'छोटी बच्ची हो क्या' डायलॉग को साथ में बोला है.
ये भी पढ़ें:
Trending News: सोनू सूद के फैन ने किया ये अनोखा काम, एक्टर बोले- यह पक्का चालान कटवाएगा
Watch: गोल्फ के मैदान पर धमाल मचा रही चिड़िया, चोंच में गेंद को लेकर दिखाया अनोखा खेल