VIDEO: 'इनको इंडियन आइडल में बुलाइए...', 'जॉनी जॉनी यस पापा' को इस शख्स ने तबले और हार्मोनियम पर गाया, देखें वीडियो
जॉनी जॉनी यस पापा कविता को आज तक ऐसे किसी ने भी नहीं गया होगा जैसे वायरल वीडियो में यह शख्स गा रहे हैं. शख्स द्वारा गाई जा रही जॉनी जॉनी यस पापा कविता को लोग भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.
![VIDEO: 'इनको इंडियन आइडल में बुलाइए...', 'जॉनी जॉनी यस पापा' को इस शख्स ने तबले और हार्मोनियम पर गाया, देखें वीडियो man sing johnny johnny yes papa poem on tabla and harmonium video goes viral VIDEO: 'इनको इंडियन आइडल में बुलाइए...', 'जॉनी जॉनी यस पापा' को इस शख्स ने तबले और हार्मोनियम पर गाया, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/04cca87be527ca370479d9589dfc1bc91705757955354907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेट बड़ी ही विचित्र जगह है. कभी लगता है इसका आविष्कार गलत चीजों के लिए हुआ है. तो कभी लगता है यह ना तो दुनिया कितनी पीछे रह जाती. आज के वक्त कोई व्यक्ति अच्छा या बुरा कोई भी कम करें किसी न किसी माध्यम से वह वीडियो इंटरनेट पर आ ही जाता है. सोशल मीडिया के सहारे कई लोग सितारे बने हैं. सोशल मीडिया के सहारे उनका टैलेंट लाखों लोगों तक पहुंचा हैं. ऐसी ही एक वीडियो दे दो भारत में खूब वायरल हो रही है वीडियो में एक शख्स अंग्रेजी की पोयम जॉनी जॉनी यस पापा को तबले और हारमोनियम के साथ गा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शास्त्रीय संगीत में गाई अंग्रेजी कविता
जब हम छोटे में स्कूल में पढ़ते थे. तब एक अंग्रेजी की कविता हमारी फेवरेट हुआ करती थी. फ्रांसेलिया बटलर द्वारा लिखी गई अंग्रेजी की कविता जॉनी जॉनी यस पापा भारत के हर बच्चे को मुंह जुबानी आती है. 20 साल पहले भी इस कविता को जितने चाव से पढ़ा जाता था. आजकल के युवा बच्चे भी वैसे ही इस कविता को पढ़ते हैं. इस पर कई म्यूजिकल वीडियो भी बने हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वैसा वीडियो इस कविता को लेकर दुनिया में शायद ही कहीं आया होगा.
वायरल वीडियो में एक शख्स इस कुछ लोगों के साथ बैठे हैं और अंग्रेजी की इस कविता को शास्त्रीय संगीत की विधा में गा रहे. उनके पास हारमोनियम बजाने वाला और तबला वादक भी है. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद कह उठंगे वाह मजा आ गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MANJULtoons नाम के पेज से इसे शेयर किया गया है. जिसे अब तक ढाई लाख के करीब देखा जा चुका है.
कोलोनियल माइंडसेट से अंततः निजात मिल ही गई pic.twitter.com/85L928ejaD
— MANJUL (@MANJULtoons) January 18, 2024
लोगों को खूब पसंद आ रही है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अंग्रेजी कविता के वीडियो को देखने के बाद लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है 'इतिहास रच दिया भाई.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया है ' कृपया कोई मुझे बताएं यह लोग कौन है मैं उनसे संगीत सीखना चाहूंगा, अद्भुत.' एक और यूजर बाॅलीवुड संगीतकार और गायक विशाल ददलानी को टैग करते हुए कहा है 'इनका कुछ कीजिए इंडियन आइडल में.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)