Metro Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े कई वीडियो लगातार वायरल होते देखे जा रहे हैं. जहां एक ओर दिल्ली मेट्रो में आए दिन लोगों को अजीबोगरीब हरकत और रोमांस करते देखा जाता है. वहीं कुछ लोग अपने टैलेंट से लोगों को हंसाने का काम भी करते हैं. बीते दिनों दिल्ली मेट्रो में एक शख्स को टूथब्रश करते देखा गया था. वहीं न्यूयॉर्क मेट्रो में एक शख्स नहाते नजर आया था. फिलहाल इस बार एक शख्स मेट्रो में अपने बेहतरीन गाने से सभी का दिल  जीतते नजर आया.


आमतौर पर सफर के दौरान कुछ लोग अपने कानों में हेडफोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनते नजर आते हैं. अक्सर यात्री ऐसा करने से खुद को रिलैक्स रख पाते हैं. वहीं दिनभर की ऑफिस की थकान के बाद मेट्रो के सफर में ज्यादातर लोगों को ऐसे ही सफर करते देखा जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खास बात यह रही की कानों में हेडफोन लगाए शख्स सफर के दौरान तेज आवाज में गाना गाने लगता है.






मेट्रो में गाना गा रहा शख्स


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. जिसे ट्विटर पर @NoContextHumans नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स को काले रंग की कमीज और पैंट पहने मेट्रो के गेट पर खड़े देखा जा रहा है. जिसके कानों में ईयरफोन लगा नजर आ रहा है. वीडियो देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाने सुनने के दौरान वह शख्स उसमें इतना खो जाता है कि वह जोर-जोर से गाना गाने लगता है.


वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज


शख्स को जोर-जोर से गाना गाते देख उसके आस-पास बैठे लोग हंसने लगते हैं. सफर के दौरान एक शख्स गाना गा रहे यात्री का वीडियो बना लेता है. फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 मिलियन तकरीबन 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर इसे बेहतरीन और शानदार वीडियो बताया है.


यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर