सोशल मीडिया को अगर टैलेंट का खजाना कहा जाए, तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. क्योंकि यहां आपको ऐसे तमाम लोग देखने को मिल जाएंगे, जिनकी काबिलियत की वाहवाही करते आप खुद नहीं थकेंगे. कई बार रील्स स्क्रॉल करते हुए ऐसी वीडियोज़ देखने को मिल जाती है, जो दिल को छू लेती हैं. आपने राहत फतेह अली खान का नाम तो सुना ही होगा, जिनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है. उनके द्वारा गाए गए गाने हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं. वैसे तो आजतक कोई राहत साहब का मुकाबला नहीं कर सका है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिल्कुल राहत साहब की आवाज में गाता नजर आ रहा है.
इस वीडियो को हाल ही में पोस्ट किया गया है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम कुशाग्र ठाकुर है, जिन्होंने राहत फतेह अली खान का गाना 'जरूरी था' की धुन में अपने शब्दों को पिरोकर एक गाना बनाया है. गाने के बोल जरूर बदल दिए गए हों, लेकिन धुन वही है. कुशाग्र का गाना सुनकर आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा, जैसे आप राहत साहब को ही सुन रहे हैं. कुशाग्र एक म्यूजिशियन हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
कई यूजर्स ने की सराहना
सुरीली आवाज के साथ-साथ कुशाग्र एक अच्छे गिटारिस्ट भी हैं. उनके द्वारा गाए गए गाने को सुनना लोग काफी पसंद करते हैं. उनके नए गाने की भी कई यूजर्स ने सराहना की है. एक यूजर ने कहा, 'क्या लिरिक्स बनाया है. दिल को छू गया है'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'आपका मुकाबला ही नहीं किसी के साथ'. कुशाग्र ने इससे पहले 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए' गाने को गाया था, जो विक्की कौशल और सारा अली खान की मूवी 'जरा हटके जरा बचके' का गाना है.
ये भी पढ़ें: बच्चों को 'लंच' में कभी खाने को न दें ये 5 चीजें, वरना भविष्य में कई बीमारियों का बढ़ जाएगा खतरा