(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: हवा में स्कूटर और स्कूटर पर आदमी, देखिए क्या है ये चक्कर
Viral Video: वायरल वीडियो नागपुर के सदर बाजार में नो-पार्किंग ज़ोन (No Parking Zone Video) में लिया गया है जिसमें एक आदमी को "towed" की जा रही उसकी स्कूटर पर बैठे देखा जा सकता है जो हवा में है.
Trending No Parking Zone : महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur, Maharashtra) में कैप्चर किए गए एक दिलचस्प वीडियो में एक आदमी अपने स्कूटर पर बैठा दिखाई दे रहा है जो हवा में है. दरअसल इस स्कूटर को टोइंग ट्रक (Towing Truck) उठा रहा होता है, लेकिन ये आदमी अपनी स्कूटर पर सवार रहता है.
हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो (Instagram Video) कथित तौर पर नागपुर के सदर बाजार का है जहां अंजुमन कॉम्प्लेक्स के पास एक नो-पार्किंग ज़ोन में एक स्कूटर खड़ा होता है जिसकी वजह से नगर पालिका वाले इस स्कूटर को उठा "towed" रहे होते हैं. मगर इस स्कूटर के मालिक को अपने स्कूटर से लगाव इतना गहरा था कि उन्होंने वाहन को ले जाने देने से इनकार कर दिया जबकि इसे एक रिकवरी ट्रक पर जब्त किया जा रहा था.
पहले आप ये वीडियो देखें:
View this post on Instagram
शख्स को क्या डर नहीं लगता
एक बात जो वीडियो को अधिक दिलचस्प बनाती है वह यह है कि हवा में लटके स्कूटर पर बैठने के बाद भी ये शख्स घबराता नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स हवा में लटके अपने स्कूटर पर आराम से बैठा होता है और इन पलों का आनंद ले रहा होता है जबकि ये स्कूटर हवा में एक जगह नहीं टिका होता है. ये शख्स ट्रक का प्रबंधन करने वाले कार्यकर्ताओं से बात करते हुए वीडियो में दिखाई देता है जबकि वहां मौजूद लोग पूरे तमाशे का लुफ्त उठा रहे होते हैं.
वीडियो हुआ फिर से वायरल
इस वीडियो जो पिछले महीने हम नागपुरकर (@humnagpurkar) नामक एक लोकप्रिय नागपुर-केंद्रित इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया था. अब तक इस वीडियो को 90k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था इसके बावजूद ये अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यूजर्स ने जाहिर की नाराजगी
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वह अपनी जान से ज्यादा स्कूटर से प्यार करता है." एक अन्य यूजर ने उस शख्स से सहानुभूति जताते हुए लिखा कि, "पहले तो वे पार्किंग की जगह नहीं रखते और उसके ऊपर सड़क के किनारे अतिक्रमण है. मुझे बताओ कि कार कहां पार्क करनी है अगर आप गाड़ी पार्क नहीं करवा सकते हैं सड़क तो आरटीओ टैक्स (RTO Tax) मत लो.”
ये भी पढ़ें:
Funny Video: गाय के सामने आदमी कर रहा था 'मार डाला' गाने पर डांस, देखिए फिर क्या हुआ आगे
Watch: तेंदुए ने बीच सड़क दबोची गाय की गर्दन, कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो