Viral Video: शख्स ने सड़क पर बनाया 3D Art, असली और नकली में नहीं कर पाएंगे फर्क!
3D Art Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 3डी आर्ट के वीडियो ने लोगों को जबरदस्त इल्यूजन का अनुभव करवाया है. इस वीडियो को देखने के बाद रियल और फेक में फर्क कर पाना थोड़ा मुश्किल है.
![Viral Video: शख्स ने सड़क पर बनाया 3D Art, असली और नकली में नहीं कर पाएंगे फर्क! man sketches 3d art on road illusion video viral on social media Viral Video: शख्स ने सड़क पर बनाया 3D Art, असली और नकली में नहीं कर पाएंगे फर्क!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/d9d79576d414772bf3cc8a8281aa06d91661064992582457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
3D Art On Road: आर्टिस्ट (Artist) तो कई होते हैं मगर वो सबसे ज्यादा फेमस हो जाते हैं जिनकी पेटिंग्स (Paintings) वास्तविक लगे और उन्हें देखकर किसी को भी भ्रम हो जाए. इस तरह की पेटिंग्स को 3डी स्केचिंग (3D Sketching) या 3डी आर्ट भी कहते हैं. इस आर्ट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद आपको सिर चकराने लगेगा. दरअसल, आपके लिए असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल होगा. इस आर्टिस्ट ने पेंटिंग को इतने शानदार तरीके से बनाया है कि फर्क करना इतना आसान नहीं है.
I literally watched him draw it and he still fooled me 🤯 (via caihuizsx/TT) pic.twitter.com/P6Pp49eqxn
— Overtime (@overtime) August 19, 2022
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि शख्स एक खाली सड़क पर पेंटिंग बनाना शुरू करता है. वीडियो के शुरुआत में आपको पता होता है कि ये सिर्फ एक पेंटिंग है, लेकिन जैसे ही पेंटिंग पूरी होती है, तो हर कोई हैरान रह जाता है.
खत्म नहीं हो रहा इल्यूजन!
इसके बाद वो पेंटिंग पर एक टास्क भी करता है, जिससे भ्रम और ज्यादा बढ़ जाता है. आप वायरल वीडियो में देखेंगे कि इस आर्टिस्ट की कलाकारी बिल्कुल असली लगती है. पेंटिंग में बनाए गए पत्थर असली लगते हैं और ये किसी बड़े पोल जैसा लगता है. वाकई में आर्टिस्ट के हाथों में जादू है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Overtime नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 20 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि मुझे असली और नकली में फर्क करने में काफी मुश्किल हो रही है.
ये भी पढ़ें- Mumbai News: यूटर्न के लिए शख्स ने फुट ओवरब्रिज पर दौड़ा दिया ऑटो रिक्शा, क्लिक कर देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: 86 साल के बुजुर्ग ने नौजवान बॉक्सर को रिंग में बुरी तरह से धोया, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)