Video: एक साथ 15 सिगरेट पीते दिखा शख्स, यूजर्स बोले- नए जमाने का कबीर सिंह
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स को एक साथ 15 सिगरेट पीते देखा जा रहा है.
![Video: एक साथ 15 सिगरेट पीते दिखा शख्स, यूजर्स बोले- नए जमाने का कबीर सिंह Man smoking 15 cigarettes at once like Shahid Kapoor of film Kabir Singh Video: एक साथ 15 सिगरेट पीते दिखा शख्स, यूजर्स बोले- नए जमाने का कबीर सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/1665f333c1b4831938d88ae5dfba7f231663646738629212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smoking Viral Video: दुनियाभर में कुछ युवाओं को नशे की लत में पागल होते देखा जा सकता है. इसमें कुछ रोल फिल्मों का भी होते नजर आता है. दरअसल हर कोई फिल्मों में दिखने वाले हीरो को फॉलो करता है और उनके जैसा बनने की कोशिश करता रहता है. ऐसे में इन दिनों एक शख्स फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) के कैरेक्टर की तरह बनने की कोशिश करता दिखा.
आमतौर पर हर कोई युवाओं को नशे से दूर रहने और उसकी लत न लगने देने की बात कहता है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नशे को ही अपनी पहचान बना लेते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स को फिल्म कबीर सिंह में दिखे शाहिद कपूर के सिगरेट पीने के स्टाइल को कॉपी करते देखा गया है.
View this post on Instagram
एक साथ पी गया 15 सिगरेट
फिलहाल वीडियो में दिख रहा शख्स स्मोकिंग को शाहिद से एक या फिर दो कदम आगे नहीं बल्की कई गुना आगे बढ़ाते नजर आ रहा है. जहां फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर एक साथ दो सिगरेट पीते नजर आ रहे थे. वहीं वीडियो में दिख रहा शख्स एक हाथ में एक साथ 15 सिगरेट लेकर पीते दिख रहा है.
यूजर्स दे रहे फनी रिएक्शन
इस वीडियो ने यूजर्स के होश उड़ा दिए. वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. जहां इसे खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख 42 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स इस शख्स को नए जमाने का कबीर सिंह (Kabir Singh) तो कुछ यूजर्स इसे सिगरेट बाबा कह कर पुकार रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: आदमी का बैग खोलकर चोरी करता दिखा एक बंदर, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Viral Video: चॉपस्टिक से खाना नहीं खा पा रहा था बच्चा तो रोने लगा, यूजर्स बोले- हाथ से खा लो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)