Video: शादी में मच्छर भगाने के लिए ऐसा धुआं किया कि बाराती भी भाग गए... देखें ये मजेदार वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक शख्स को शादी के दौरान मैरिज हॉल में मच्छर भगाने वाले गैस का छिड़काव करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई अपनी नाक को बंद कर शादी समारोह से बाहर भागते देखा जा रहा है.
![Video: शादी में मच्छर भगाने के लिए ऐसा धुआं किया कि बाराती भी भाग गए... देखें ये मजेदार वीडियो Man spraying mosquito repellent gas in marriage hall during marriage Video: शादी में मच्छर भगाने के लिए ऐसा धुआं किया कि बाराती भी भाग गए... देखें ये मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/6221c70132a7bb0cbc3c60796eef0c911670815949139212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ अतरंगी वीडियो सामने आ जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की अमूमन हंसी निकल ही जाती है. ऐसे में यूजर्स को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फनी वीडियो देखना पसंद होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर शादियों के कुछ अनोखे पलों की वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. कुछ दिनों पहले ही एक गुस्सैल सांड को शादी समारोह में घुस उत्पात मचाते देखा गया था. वहीं अब एक सिरफिरे शख्स को शादी समारोह से बारातियों को भगाते देखा जा रहा है.
मच्छर भगाने थे... बाराती नहीं...#TrendingNow #TrendingNews #trendingvideos #Viral pic.twitter.com/x25np0nhf4
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 11, 2022
शादी समारोह में गैस का छिड़काव
दरअसल मच्छरों के बढ़ रहे प्रकोप के कारण कई शहरों में इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन गैस का छिड़काव कर मच्छरों की संख्या पर कंट्रोल पाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए प्रशासन ने कर्मचारियों को मशीने दे रखी हैं. वीडियो में एक शख्स को इसी मशीन के जरीए शादी के मैरिज हॉल में पहुंचकर इसका छिड़काव करते देखा गया. जिसके कारण वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि गैस का गुबार इतना ज्यादा है की शादी में आए मेहमानों को जब सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो वह मैरीज हॉल से बाहर निकलने लगे. वहीं कुछ लोगों ने गैस क छिड़काव कर रहे शख्स को पकड़ कर उसे हॉल से बाहर निकाला. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः Video: ट्रेन में बैठे इन बुजुर्ग का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)