वायरल होने की धुन में पगलाया शख्स, खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल, लगा ली आग- Video
शख्स ने सिर्फ वीडियो बनाने के लिए इस खतरनाक करतब को अंजाम दिया था. इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स ने शख्स की इस हरकत की निंदा की है और गिरफ्तारी की मांग उठाई है.
![वायरल होने की धुन में पगलाया शख्स, खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल, लगा ली आग- Video Man Sprinkles Kerosene Oil On Body Sets Himself On Fire Just For Making Video Viral News Hindi वायरल होने की धुन में पगलाया शख्स, खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल, लगा ली आग- Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/9a902f50c2e15dbd9c83ab8a2b78d48d1687762397222635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: कुछ लोग अपनी जिंदगी की अहमियत को तब तक नहीं समझते, जब तक कि उनकी जान खतरे में नहीं पड़ जाती. आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई सारी वीडियोज़ देखी होंगी, जिनमें लोग अपनी जिंदगी को सिर्फ एक वीडियो बनाने के चक्कर में खतरे में डाल देते हैं. कई बार तो खतरनाक स्टंट को अंजाम देने के चक्कर में कुछ की जान भी चली गई है. यह देखकर भी लोगों की आंखें नहीं खुलतीं. अब सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में यह देखा जा सकता है कि शख्स पहले अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कता है. फिर माचिस की तिल्ली जलाकर खुद पर फेंक देता है. जैसे ही शख्स खुद पर जलती तिल्ली फेंकता है, वैसे ही उसका पूरा शरीर आग पकड़ लेता है और धू-धू कर जलने लग जाता है. हालांकि गनीमत यह रही कि शख्स ने इस खतरनाक काम को अंजाम देने के लिए ऐसी जगह को चुना था, जहां समंदर था. जैसे ही शख्स जलने लगा, वो तुरंत समंदर की ओर भागा और उसमें छलांग लगा दी, जिसके बाद आग बुझ गई.
वीडियो बनाने के लिए उठाया खतरनाक कदम
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स ने सिर्फ वीडियो बनाने के लिए इस खतरनाक करतब को अंजाम दिया था. अब यह तो नहीं मालूम कि शख्स का इस घटना में क्या हश्र हुआ होगा. हालांकि जिस कदर वो धू-धू कर जला है. इससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके शरीर के कुछ हिस्से गंभीर रूप से जल गए होंगे. यह भी हो सकता है कि तुरंत पानी में जाने के कारण उसपर आग का उतना असर ना हुआ हो.
यूजर्स ने की निंदा
इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स ने शख्स की इस हरकत की निंदा की है और गिरफ्तारी की मांग उठाई है. यह कोई पहला शख्स नहीं है, जिसने अपनी जान खतरे में डाली हो. इससे पहले भी कई लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चलती बस में झपकी लेना पड़ा भारी, दरवाजे से बाहर उछल गया शख्स, Video देखकर दहल जाएगा दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)