हेलीकॉप्टर के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने लगा शख्स, टेक ऑफ करने में हुई दिक्कत, सिखाया गया सबक- Video
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को सेल्फी लेने की इतनी तलब लगी कि वो हेलीकॉप्टर के रास्ते में आकर खड़ा हो गया. पहले तो वो हेलीकॉप्टर की फोटोज़ खींचने लगा. फिर उसके साथ सेल्फी लेने लगा.
सेल्फी लेना जैसे आजकल के लोगों की जरूरत बना गया है. वे जहां भी जाते हैं, वहीं खड़े होकर सेल्फी लेने लग जाते हैं. यहां तक की खतरनाक जगहों पर भी, जहां जान जाने का खतरा सिर पर सवार रहता है. कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लालच में लोग सारी हदें पार कर जाते हैं और अपनी जिंदगी को खुद मौत की गोद में झोंक देते हैं. आपने ऐसी कई वीडियोज़ सोश मीडिया पर सर्कुलेट होती हुईं देखी होंगी, जिनमें लोग खतरनाक जगहों पर स्टंट करते और सेल्फी लेते नजर आते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से देखने को मिला है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को सेल्फी लेने की इतनी तलब लगी कि वो हेलीकॉप्टर के रास्ते में आकर खड़ा हो गया. पहले तो वो हेलीकॉप्टर की फोटोज़ खींचने लगा. फिर उसके साथ सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ भी करना था. हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करने ही वाला था कि शख्स रास्ते में आकर सेल्फी लेने लग गया. जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर को अपनी उड़ान गतिविधि कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी.
सुरक्षाकर्मी ने सिखाया सबक
इसके बाद कुछ सुरक्षाकर्मी दौड़कर सेल्फी ले रहे शख्स की तरफ आते हैं और उसे खींचकर एक झापड़ लगाते हैं. कुछ सुरक्षाकर्मी उसपर लात-घूंसे भी चलाते हैं. जिसके बाद शख्स वहां से भाग जाता है और फिर हेलीकॉप्टर उड़ान भरता है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह केदारनाथ का है, जहां हेलीकॉप्टर के जरिए श्रद्धालुओं को लाया जाता है. इस वीडियो को साढ़े 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये ज़िंदगी में सेल्फ़ी ना लेगा दुबारा
— Gurpreet Garry Walia (@GarryWalia_) July 14, 2023
https://t.co/oRbOs7OYtm
यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
वीडियो को देखने वाले यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'इसी इलाज से ऐसों के अंदर का कीड़ा मरेगा'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'इसको उसी हेलीकॉप्टर में लटका देना चाहिए था'.
ये भी पढ़ें: एक शेरनी के लिए झगड़ पड़े दो शेर, बिगाड़ डाला एक दूसरे हुलिया, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे