Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में हाथियों के हमले के कई वीडियो सामने आते देखे गए हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बीते समय में सामने आई कई वीडियो में जहां भारी-भरकम और विशालकाय शरीर वाले हाथियों को बाइक को सूंड में फंसा हवा में उठाकर फेंकते तो वहीं पार्किंग में खड़ी कार को अपने शरीर की टक्कर से पलटते देखा गया है. वहीं कुछ वीडियो में हमने जंगल सफारी का मजे ले रहे पर्यटकों पर भी अचानक गुस्सैल हाथियों को हमला करते देखा है. इन सब के बीच इन दिनों एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को जंगली हाथी के सामने जाकर उसे परेशान करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर जंगली हाथी शांत रहने वाले काफी खतरनाक जीव हैं. जो उकसाने या फिर खतरा भांपने पर ही हमला करते नजर आते हैं. ऐसे में एक शख्स इन दिनों अपनी मौत को दावत देते हुए जंगल के बीच से गुजर रही सड़क के पास नजर आए हाथी के सामने जाकर उसे परेशान करते नजर आया. इस दौरान हम देख सकते हैं कि वह लंबे समय तक हाथी के सामने खड़ा भी रहा, जिस दौरान हाथी ने गुस्से में हमला करने के बजाए उसे वहां से भगाने के लिए जमीन पर पैर मारकर मिट्टी भी उछाली. फिलहाल इन सब के बावजूद शख्स अपने दोनों हाथों को ऊपर किए उसके सामने प्रणाम की मुद्रा में खड़ा रहा.
सभी को हैरान कर रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी रमेश पांडेय ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'सूंड़ में फंसाकर इनको ढंग से फेंकना चाहिए. जिससे आगे से कोई ऐसा नहीं करता. अब बाक़ी लोग भी इसकी देखा देखी वीडियो बनायेंगे.' दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उसे अच्छी खासी मार पड़नी चाहिए थी. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि इसे तो गिरफ्तार करना चाहिए था.
यह भी पढ़ेंः तवे पर घी के स्विमिंग पूल में डुबो-डुबोकर बनाया पराठा, वीडियो को मिले 14 मिलियन व्यूज