Watch: शख्स ने शातिराना अंदाज में दुकान से की चोरी, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को शातिराना अंदाज में दुकान से दिन-दहाड़े चोरी करते देखा जा सकता है.
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. जिन्हें उनके यूनिक कंटेंट के कारण यूजर्स काफी पसंद करते हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर रोचक और मनोरंजक वीडियो की भरमार देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ज्यादातर वीडियो सीसीटीवी फूटेज होते हैं. जिसमें कई बार लोगों को सच्ची घटनाएं कैमरे में कैद होते देखी जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ज्यादातर सीसीटीवी फुटेज में हमें चोरी की वारदात होते देखते हैं. जिसमें कई बार लोगों को बेहद शातिर अंदाज में चोरी करते देखा जाता है. इसके अलावा चोरी करने का तरीका इतना शातिर होता है कि सामने खड़े शख्स को पता भी नहीं चलता कि चोरी कब हो गई. इसकी जानकारी बाद में सामान के कम होने और सीसीटीवी फुटेज की जांच के समय चलता है.
View this post on Instagram
फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को बड़े ही शातिराना अंदाज में एक दुकानदार को चपत लगाते देखा जा रहा है. वीडियो में दुकानदार को दुकान के अंदर बैठे देखा जा सकता है. वहीं इसी दौरान एक शख्स आकर कुछ सामान को खरीदने के लिए उसे दिखाने की बात करता है. इसके बाद जैसे ही दुकानदार उस खास सामान को लेने के दुकान के अंदर जाता है. वह शख्स दुकान के बाहर टंगा कुछ सामान चुरा कर रख लेता है.
वहीं जब दुकानदार आकर उस शख्स को सामान दिखाता है तो वह उसके बदले कुछ और दिखाने की मांग करता है. इसके बाद फिर से वह शख्स दुकान से चोरी करता दिखाई देता है. अंत में चोरी कर रहा शख्स सामान को आराम से लेकर चला जाता है. वहीं जाने से पहले वह दुकान से एक भी सामान नहीं खरीदता है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: डांस के बीच स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा भारी, हुआ ये हाल कि छूटी लोगों की हंसी