Kid Stolen From Mathura Railway Station: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा से एक दिल सहमा देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप एक व्यक्ति को मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) पर महिला के पास सो रहे 7 महीने के बच्चे को चुराकर भागते हुए देख सकते हैं. ये पूरी वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं अब पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक शख्स को रात के वक्त प्लेटफॉर्म पर टहलते हुए देख सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग जमीन पर सो रहे हैं और इन्ही सब के बीच एक महिला भी बच्चे के साथ सो रही होती है. तभी ये शख्स महिला के नजदीक जाता है और चुपचाप बच्चे को गोद में उठाकर वहां खड़ी एक ट्रेन की ओर भाग जाता है.
बच्चे की तलाश के लिए बनाई गई कई टीमें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने बच्चे को ढूंढने के लिए कई टीमों का गठन किया है. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'जीआरपी थाना मथुरा जंक्शन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, बच्चे की बरामदगी के लिए टीम बनाकर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.'
पुलिस ने जारी की फोटो
यहां आपको ये भी बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स की फोटो भी जारी की है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को अगर ये शख्स कहीं नजर आता है तो पुलिस को इस बात की जानकारी दें. वहीं अब मथुरा के साथ-साथ रेलवे पुलिस की टीमें अलीगढ़ (Aligarh) और हाथरस (Hathras) में भी बच्चे को ढूंढ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Trending Video: आगरा में ATM तोड़ रहा था युवक, अचानक पहुंची पुलिस और रंगेहाथ किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने शेयर किया 'ट्री टनल' का वीडियो, नितिन गडकरी से पूछा- क्या हम ये बना सकते हैं?